बरेली में फिजिओथेरेपिस्ट की कोरोना संक्रमण से मौत, बहेड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में थे तैनात

बहेड़ी तहसील में इस वक्त कोरोना का कहर सिर चढ़कर बोल रहा है। शनिवार को सीएचसी में तैनात फिजिओथिरेपिस्ट दीपक सैनी की कोरोना से मौत हो गयी। उन्हे तीन-चार दिप पहले बुखार की शिकायत हुई थी। जिसके बासद उन्हे एक प्राईवेट अस्पताल मंं भर्ती कराया गया था।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 01:59 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 01:59 PM (IST)
बरेली में फिजिओथेरेपिस्ट की कोरोना संक्रमण से मौत, बहेड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में थे तैनात
बरेली के बहेड़ी में मुंसिफ मजिस्ट्रेट भी हुई कोरोना पाजिटिव।

बरेली, जेएनएन।बहेड़ी तहसील में इस वक्त कोरोना का कहर सिर चढ़कर बोल रहा है। शनिवार को सीएचसी में तैनात फिजिओथिरेपिस्ट दीपक सैनी की कोरोना से मौत हो गयी। उन्हे तीन-चार दिप पहले बुखार की शिकायत हुई थी। जिसके बासद उन्हे एक प्राईवेट अस्पताल मंं भर्ती कराया गया था। उनकी हालत बिगड़ी तो बीती रात परिजन उन्हे 300 बेड वाले कोरोना अस्पताल लेकर गये पर उससे पहले ही उनकी मौत हो गयी।

इसके अलावा बहेड़ी मुंसिफ कोर्ट में तैनात मुंसिफ जज प्रियंका अंजोर भी कोरोना के एंटीजन टेस्ट में पाजिटिव पायी गयी है उन्होने स्वयं को होम आईशोलेट कर लिया है। इससे पहले आज एक बार फिर आधा दर्जन कोरोना पाजिटिव मरीज बहेड़ी में पाये गये। आज देवेंद्र केशवपुरम्,सादाब सिंह विधायक आवास,सूरज पाल पंजाबी कोलाेनी,विनोद कुमार सीएचसी,भारत सिंह गांव ढकिया,तथा दीपक पंजाबी कालोनी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयी हे। लगातार चौथे दिन आधा दर्जन से अधिक मरीज मिलने से लोगो में कोरोना को लेकर दहशत बढ़ती जा रही है।

chat bot
आपका साथी