Bareilly Coronavirus Helpline : बरेली में होम आइसोलेट मरीजों को कोई दिक्कत है तो इन नंबरों पर करें कॉल, आइएमए के डॉक्टर करेंगे मदद

Bareilly Coronavirus Helpline बरेली में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।रोज सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं।लेकिन इनके मुकाबले अस्पतालों में बेड नहीं हैं।ऐसे में कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों होम आइसोलेट किया जा रहा है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:10 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:10 AM (IST)
Bareilly Coronavirus Helpline : बरेली में होम आइसोलेट मरीजों को कोई दिक्कत है तो इन नंबरों पर करें कॉल, आइएमए के डॉक्टर करेंगे मदद
होम आइसोलेशन के दौरान अगर कोई दिक्कत होती है तो उसके लिए डॉक्टरों के नंबर जारी किए गए हैं।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Coronavirus Helpline : बरेली में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।रोज सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं।लेकिन इनके मुकाबले अस्पतालों में बेड नहीं हैं।ऐसे में कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों होम आइसोलेट किया जा रहा है।होम आइसोलेशन के दौरान अगर कोई दिक्कत होती है तो उसके लिए डॉक्टरों के नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर संपर्क करके मरीज अपनी दिक्कत बता सकते हैं।डॉक्टर फोन पर ही मरीज की समस्या का निवारण करेंगे।जरूरी दवाओं के बारे में भी बताएंगे।

होम आइसोलेशन मरीजों के लिए डॉक्टरों की हेल्पलाइन

कोमल कक्कड़ गायनोकोलॉजिस्ट 9837078833 शाम 4-5 बजे

डॉ. रुचि श्रीवास्तव गायनोकोलॉजिस्ट 9927077872 शाम 4-5 बजे

डॉ. धमेंद्र नाथ पीडियाट्रिशियन 9837053789 सुबह 11-1 बजे

डॉ. अतुल पीडियाट्रिशियन 9837211131 शाम 4-5 बजे

डॉ अचल मेहरोत्रा चेस्ट फिजिशियन 8126383268 दोपहर 3-5 बजे

डॉ. रवीश अग्रवाल फिजिशियन 9756608085 शाम 6-8 बजे

डा. भरत कालरा फिजिशियन 9837027135 शाम 5-7 बजे

chat bot
आपका साथी