Bareilly Corona Vaccination News : कोरोना वैक्सीनेशन के लिए युवाओं में उत्साह, छह घंटे में बुक हुए पांच दिन के स्लॉट

Bareilly Corona Vaccination News कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच एक अच्छी खबर यह है कि युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह है। आलम यह है कि रविवार को पांच दिन के लिए पंजीकरण करने की प्रकिया शुरू की गई थी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:20 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:20 AM (IST)
Bareilly Corona Vaccination News : कोरोना वैक्सीनेशन के लिए युवाओं में उत्साह, छह घंटे में बुक हुए पांच दिन के स्लॉट
10 से 15 मई तक जिले के 31 केंद्रों पर चार हजार युवाओं का किया जाना है वैक्सीनेशन।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Corona Vaccination News : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच एक अच्छी खबर यह है कि युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह है। आलम यह है कि रविवार को पांच दिन के लिए पंजीकरण करने की प्रकिया शुरू की गई थी। छह घंटे में ही 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी चार हजार स्लॉट बुक हो गए।जिले में सोमवार से शनिवार तक यानी 10 से 15 मई तक चार हजार युवाओं का वैक्सीनेशन किया जाना है।शनिवार को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने इसकी सूचना दी थी।

बताया था कि इसके लिए स्वत: पंजीकरण करना होगा। रविवार सुबह दस बजे से वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण शुरू हुआ। इस दौरान जिले के 31 सरकारी केंद्रों पर वैक्सीनेशन के स्लॉट खाली दिख रहे थे। लेकिन पंजीकरण शुरू होते ही समय बीतने के साथ ही युवाओं ने तेजी से पंजीकरण शुरू किया। कुछ ही घंटों में गिने चुने केंद्रों पर ही स्लॉट खाली दिख रहे थे। शाम चार बजे तक इन केंद्रों के भी भी स्लॉट बुक्ड दिखाई देने लगे। रविवार को दिन भर युवा पंजीकरण करने में जुटे रहे, जिन्होंने चार बजे के बाद प्रोसिस शुरू की, उन्हें मौका नहीं मिल सका।

प्रति मिनट 11 युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

वैक्सीनेशन के लिए सुबह दस बजे शुरू हुआ पंजीकरण शाम चार बजे तक समाप्त हो गया। इसकी वजह सभी चार हजार स्लॉट बुक हो जाना रहा। जिन चार हजार लोगों को वक्सीनेन लगनी है उन्हें 10 से 15 मई तक के लिए समय दिया गया है। छह घंटे में चार हजार रंजिस्ट्रेशन का मतलब प्रति मिनट 11 से अधिक लोगों ने पंजीकरण किया।

जिला अस्पताल और महिला अस्पताल सबसे पहले भरे

शहर के बीचो बीच होने के चलते जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल के स्लॉट सबसे पहले फुल हुए थे। इन दोनों जगहों पर ही 120-120 स्लॉट दिए गए थे। दोपहर एक बजे के करीब जो लोग यहां के लिए स्लॉट बुक करना चाह रहे थे उन्हें यह पहले से ही बुक्ड दिखाई दिए। जिससे लोग निराश हुए।

इन केंद्रों पर पांच दिन होगा वैक्सीनेशन

टीकाकरण केंद्र - लक्ष्य

जिला महिला अस्पताल- 120

बानखाना नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 100

सुभाष नगर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 120

बाकरगंज नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 100

ओल्ड सिटी नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 100

जगतपुर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 120

सिविल लाइंस नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 120

इज्जतनगर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 100

मढ़ीनाथ नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 120

फरीदपुर सीएचसी- 200

बिथरी चैनपुर सीएचसी- 200

नवाबगंज सीएचसी - 200

भमौरा सीएचसी- 200

रामनगर पीएचसी- 100

भोजीपुरा सीएचसी- 200

फतेहगंज सीएचसी- 200

मीरगंज सीएचसी- 150

बहेड़ी सीएचसी- 150

क्योलड़िया सीएचसी- 120

आंवला सीएचसी- 100

क्यारा सीएचसी- 120

मझगवां सीएचसी- 100

शेरगढ़ पीएचसी - 100

कुआडांडा पीएचसी - 100

रिछा सीएचसी -100

एयरफोर्स स्टेशन - 100

एमएस हॉस्पिटल- 100

कैंट जनरल हॉस्पिटल - 120

रेलवे हॉस्पिटल इज्जतनगर - 100

जिला अस्पताल - 120

सीबीगंज यूपीएचसी- 120

कुल - 4000

chat bot
आपका साथी