Bareilly Corona Vaccination News : कोरोना वायरस को हराने के लिए बरेली में 5,249 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को हराने के लिए लोगों ने टीकाकरण को हथियार बना लिया है। शनिवार को कोविड-19 के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 5249 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। शासन ने 12500 के वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया था। करीब 41.99 फीसद ने शनिवार को टीकाकरण कराया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 09:50 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 09:50 AM (IST)
Bareilly Corona Vaccination News : कोरोना वायरस को हराने के लिए बरेली में 5,249 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
केंद्रों पर टीकाकरण कराने पहुंचे लोगों में सबसे ज्यादा 45 से 60 साल की आयु वर्ग के लोग थे।

बरेली, जेएनएन। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को हराने के लिए लोगों ने टीकाकरण को हथियार बना लिया है। शनिवार को कोविड-19 के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 5,249 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। शासन ने 12,500 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया था। यानी करीब 41.99 फीसद लोगों ने शनिवार को टीकाकरण कराया।

केंद्रों पर टीकाकरण कराने पहुंचे लोगों में सबसे ज्यादा 45 से 60 साल की आयु वर्ग के लोग थे। ऐसे 2303 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वहीं, केंद्रों पर पहुंचकर 630 लोगों ने दूसरा टीका लगवाया। इसके अलावा 54 स्वास्थ्यकर्मियों और 58 फ्रंटलाइन वर्करों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के कुल 1207 लोगों ने पहली और 997 बुजुर्गों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। 

शहरी क्षेत्र में शुक्रवार शाम तक सरकारी अस्पताल और अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में 1761 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। जिले के ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा टीकाकरण हुआ। यहां 3206 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। टीकाकरण को लेकर यहां के लोग काफी उत्साहित दिखे। वहीं, निजी अस्पतालों में 282 लोगों का टीकाकरण हुआ।जिले में हुए टीकाकरण में 5120 लोगों को कोविशील्ड की डोज और 129 लाभार्थियों को कोवैक्सीन की डोज लगाई गई।

कुछ निजी अस्पतालों के अलावा जिला महिला अस्पताल में भी कोवैक्सीन से टीकाकरण हुआ। इस तरह टीकाकरण में कुल 528 वायल लगीं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एसके गर्ग ने बताया कि लोग उत्साह के साथ टीकाकरण करा रहे हैं। वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज जरूरी है, इसे लेकर जागरूकता अभियान चल रहा है। लोगों में वैक्सीन के प्रति विश्वास बढ़ा है।

chat bot
आपका साथी