बरेली कमिश्नर बोले, बारिश भले ही हो रही है, लेकिन 15 अक्टूबर तक बन जाएं शहर की टूटी सड़कें

टूटी हुई सड़कों को ठीक करने की डेटलाइन 15 अक्टूबर के अनुसार ही निर्माण एजेंसियां काम करें। प्रगति आख्या मुझे दी जाए। कमिश्नर आर. रमेश कुमार नगरीय क्षेत्रों में सीवर एवं पेयजल कार्य के लिए काटी गई सड़कों को दोबारा ठीक कराने के संबंध में बैठक ले रहे थे।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 01:05 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 01:05 PM (IST)
बरेली कमिश्नर बोले, बारिश भले ही हो रही है, लेकिन 15 अक्टूबर तक बन जाएं शहर की टूटी सड़कें
कमिश्नर आर. रमेश कुमार ने अफसरों से कहा, जनता को असुविधा हो रही है, ध्यान रखिए।

बरेली, जेएनएन। टूटी हुई सड़कों को ठीक करने की डेटलाइन 15 अक्टूबर के अनुसार ही निर्माण एजेंसियां काम करें। प्रगति आख्या मुझे दी जाए। आम लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए काम होने चाहिए। कमिश्नर आर. रमेश कुमार कमिश्नरी सभगार में नगरीय क्षेत्रों में सीवर एवं पेयजल कार्य के लिए काटी गई सड़कों को दोबारा ठीक कराने के संबंध में बैठक ले रहे थे। बरेली में तकरीबन 10691 मीटर सड़कें काटी गईं। अधिकारियों का दावा था कि 7991 मीटर सड़कें दोबारा तैयार की गई। 2700 मीटर सड़कें बनाई जाना बाकी है।

नगर आयुक्त अभिषेक आनंद के मुताबिक जंक्शन कचहरी रोड से जंक्शन चौकी तक, जसौली फाटक से स्टेट बैंक कालोनी तक और चौपुला चौराहा से जसौली फाटक तक की सड़कों को ठीक कराया जाना है। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण हम सड़कों का निर्माण नहीं करवा पा रहे हैं। पीलीभीत में पेयजल योजना के तहत 53269.33 मीटर सड़कें काटी गई। जिसके सापेक्ष 52615.26 मीटर सड़कें तैयार हुई है। बिटुमिन सड़क का कार्य बारिश के बाद और इंटर लॉकिंग सड़क का कार्य तीन दिन में पूरे करा लिए जाएंगे।शाहजहांपुर में नगर निगम क्षेत्र में पेयजल योजना के अन्तर्गत 107.93 किमी सड़कें काटी गई। जिसके सापेक्ष 93.99 किमी सड़कें दोबारा तैयार हो चुकी हैं। अधिशासी अभियंता ने बताया कि जब तक पूरा बेस सही नहीं होगा। तब तक मिट्टी का कसाव सही नहीं होगा। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) शाहजहांपुर ने कहा कि उनके निरीक्षण के दौरान बेस सही नहीं पाये जाने पर उसकी क्रास चैकिंग करके नए सिरे से बेस तैयार कराये जाएंगे।

आज से शुरू होगा दूसरा सड़क सुरक्षा सप्ताह : 24 से 30 सितंबर तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने व सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज आरके त्रिपाठी ने बताया कि प्रधान प्रबंधक सड़क सुरक्षा आशुतोष गौड़ ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम जारी किया है। जिसका स्लोगन सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, सुरक्षित सफर सुरक्षित प्रदेश रखा गया है। इसके अलावा परिवहन निगम की सभी बसों की 31 बिंदुओं की तकनीकी जांच कराया जाना तथा बस में मिली कमियों को दूर कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जांच कैंप, प्रशिक्षण शिविर समेत अन्य चीजों की जानकारी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी