स्काॅॅलरशिप काे लेकर अफसराें से बाेले बरेली कमिश्नर, छात्राें समय से मिले छात्रवृत्ति का लाभ

Scholarship News कैंप कार्यालय में मंगलवार को सोशल सेक्टर व अन्य विकास कार्यक्रमों की प्रगति को लेकर मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि समाज कल्याण विभाग की ओर से छात्रों को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्तियों का लाभ पात्रों को समय पर मिले।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 03:58 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 03:58 PM (IST)
स्काॅॅलरशिप काे लेकर अफसराें से बाेले बरेली कमिश्नर, छात्राें समय से मिले छात्रवृत्ति का लाभ
स्काॅॅलरशिप काे लेकर अफसराें से बाेले बरेली कमिश्नर, छात्राें समय से मिले छात्रवृत्ति का लाभ

बरेली, जेएनएन। Scholarship News : कैंप कार्यालय में मंगलवार को सोशल सेक्टर व अन्य विकास कार्यक्रमों की प्रगति को लेकर मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने समाज कल्याण विभाग की ओर से छात्रों को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्तियों एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभ पात्रों को समय पर देने के लिए कहा।

समाज कल्याण विभाग की प्रभारी उप निदेशक मीनाक्षी वर्मा ने विभाग की योजनाओं के विषय में मंडलायुक्त को अवगत कराया। बताया कि सामूहिक विवाह योजना व शादी अनुदान अनुसूचित जाति एवं सामान वर्ग के विषय में प्राप्त आवंटन के सापेक्ष पीलीभीत को छोड़कर अन्य जनपदों द्वारा शत प्रतिशत उपभोग करते हुए लाभार्थियों को लाभांवित कर दिया गया है। मंडलायुक्त द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति में कार्य अद्यतन नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया गया। कहा कि यह कार्य समय से हो ताकि अधिक संख्या में छात्र लाभांवित हो सकें। उन्होंने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को संस्थाओं के प्रधानाचार्य को छात्रों को आवेदन पत्र भरवाए जाने के लिए संस्था स्तर पर ही व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी