बदायूं में कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्था देखने पहुंचे बरेली मंडलायुक्त, जानिये क्या निर्देश दिए

मंडलायुक्त आर रमेश जिले में कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्था का जायजा लेने बदायूं पहुंचे। कलक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक शुरू की है। उन्होंने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से संक्रमित मरीजों से लगातार बात कर फीड बैक लेते रहने के निर्देश दिए।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 12:31 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 12:31 PM (IST)
बदायूं में कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्था देखने पहुंचे बरेली मंडलायुक्त, जानिये क्या निर्देश दिए
मंडलायुक्त बोले, संक्रमितों से करते रहें बात, समस्या का हो त्वरित निदान।

बरेली, जेएनएन।बदायूं जिले के नोडल अधिकारी मंडलायुक्त आर रमेश जिले में कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे हैं। कलक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक शुरू की है। उन्होंने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से संक्रमित मरीजों से लगातार बात कर फीड बैक लेते रहने के निर्देश दिए।

राजकीय मेडिकल कालेज में मरीजों के उपचार, आक्सीजन की उपलब्धता की भी जानकारी ली। गांवों में चल रहे सर्वे और जांच की जानकारी ली। निर्देश दिए कि घर-घर जाकर टीमें जांच करें, उनकी रिपोर्ट के आधार पर मरीजों के उपचार की व्यवस्था कराई जाए। जिलाधिकारी दीपा रंजन, एसएसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ निशा अनंत, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, सीएमओ डा.यशपाल सिंह समेत प्रमुख अधिकारी मौजूद हैं।

chat bot
आपका साथी