बरेली कॉलेज की शिक्षिका से र्दुव्‍यवहार की समिति करेगी जांच, Bareilly News

मैथ्स विभाग की शिक्षिका ने अपने सहयोगी शिक्षक पर र्दुव्‍यवहार का आरोप लगाया है। उनकी लिखित शिकायत पर प्राचार्य ने इसकी जांच महिला शिकायत निवारण समिति को सौंपी है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 08:35 AM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 06:40 PM (IST)
बरेली कॉलेज की शिक्षिका से र्दुव्‍यवहार की समिति करेगी जांच, Bareilly News
बरेली कॉलेज की शिक्षिका से र्दुव्‍यवहार की समिति करेगी जांच, Bareilly News

जेएनएन, बरेली : बरेली कॉलेज के मैथ्स विभाग की महिला एसोसिएट प्रोफेसर के साथ हुए कथित र्दुव्‍यवहार की जांच के लिए सोमवार को पांच सदस्यीय जांच समिति बैठक करेगी। इसमें जांच की रूपरेखा पर मंथन होगा। साथ ही दोनों पक्षों को बयान दर्ज कराने के संबंध में नोटिस दिया जाएगा।

निवारण समिति करेगी जांच 

मैथ्स विभाग की शिक्षिका ने अपने सहयोगी शिक्षक पर र्दुव्‍यवहार का आरोप लगाया है। उनकी लिखित शिकायत पर प्राचार्य ने इसकी जांच महिला शिकायत निवारण समिति को सौंपी है। लॉ के विभागाध्यक्ष डॉ. नसीम अख्तर की अध्यक्षता में गठित समिति में चार महिला एसोसिएट प्रोफेसर शामिल हैं। घटना 11 सितंबर की है, जो अब तक कैंपस में चर्चा का विषय बनी है।

संबंधों की गणित में उलङो शिक्षक

बरेली कॉलेज के मैथ्स विभाग के शिक्षकों में लंबे समय से मतभेद चले आ रहे हैं। दो गुट हैं। दोनों का ताल्लुक, शिक्षक राजनीति से है। इन के स्थाई होते विवाद पर अब यही चर्चा है कि गणित के शिक्षक आपसी संबंध स्थापित करने में उलझ गए। 

chat bot
आपका साथी