Rain in Bareilly : झमाझम बारिश से बरेली शहर जलमग्न, गड्ढों ने बढ़ाई मुश्किल, पाश इलाकों में भी जलभराव

Rain in Bareilly बुधवार सुबह से हो रही झमाझम बारिश से एक बार फिर पूरा शहर जलमग्न हो गया। सड़कों पर गहरे गड्ढों ने लोगों को मुसीबत बढ़ा दी। गड्ढों पर वाहन पलटे और जाम लग गया। दरगाह आला हजरत की गली समेत पाश इलाकों में पानी भर गया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:50 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:50 AM (IST)
Rain in Bareilly : झमाझम बारिश से बरेली शहर जलमग्न, गड्ढों ने बढ़ाई मुश्किल, पाश इलाकों में भी जलभराव
दरगाह आला हजरत के करीब पहुंचा पानी, देर शाम तक सड़कों से नहीं निकल पाया पानी।

बरेली, जेएनएन। Rain in Bareilly : बुधवार सुबह से हो रही झमाझम बारिश से एक बार फिर पूरा शहर जलमग्न हो गया। सड़कों पर गहरे गड्ढों ने लोगों को मुसीबत बढ़ा दी। गड्ढों पर कई वाहन पलटे और जाम की स्थिति बन गई। दरगाह आला हजरत की गली समेत तमाम पाश इलाकों में पानी भर गया। देर शाम तक पानी की निकासी नहीं हो पाई। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर के सभी प्रमुख सड़कों को चौड़ीकरण के लिए खोद रखा है।

वहींं, ईंट पजाया चौराहा से संजय नगर होते हुए डेलापीर से आइवीआरआइ पुल तक भी सड़क चौड़ी करने का काम चल रहा है। वही, सिटी स्टेशन से अलखनाथ मंदिर होते हुए स्टेट बैंक कालोनी तक सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क कच्ची छोड़ रखी है। बुधवार को सुबह से हुई बारिश के कारण वहां पानी भर गया। इससे हादसे की आशंका भी बन गई। किनारों पर बैरियर नहीं लगाए जाने के कारण वाहनों के वहां गिरने का डर बना रहा। इसके साथ ही सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भरने से राहगीर परेशान हुए। सिटी स्टेशन रोड पर कई छोटे वाहन पलट गए। बाइकें भी गड्ढों में घुसकर अनियंत्रित हुई।

प्रमुख सड़कों व पाश इलाके में जलभरावः झमाझम बारिश से शहर के पाश इलाके सिविल लाइंस, रामपुर गार्डन, डीडीपुरम, राजेंद्र नगर, एकता नगर समेत कई पाश इलाकों में पानी भर गया। राजेंद्र नगर में घुटने तक जलभराव हो गया। इसके अलावा निचले मुहल्लों संजय नगर, हजियापुर, एजाज नगर गौटिया, लोधी टोला, नेकपुर, मढ़ीनाथ, बंशी नगला, शांति विहार समेत तमाम जगह भारी जलभराव हुआ। गांधी उद्यान के सामने, दमकल विभाग के सामने समेत अन्य सड़कों पर भी पानी भरा। सुभाषनगर पुलिया पर भी काफी जलभराव रहा, जिससे निकलने वालों को दिक्कत हुई।

नाला चोक होने से दरगाह तक भरा पानीः बिहारीपुर ढाल से मलूकपुर होता हुआ जसोली टक्कर की पुलिया को जा रहा नाला कई जगह चोक हैं। इसका पानी रोजाना ही ऊपर तक बहता है। बारिश के बाद सड़क पर घुटने से ऊपर तक पानी भर गया। पहली बार दरगाह आला हजरत के बेहद करीब तक पानी पहुंच गया। उसके आसपास के मुहल्ले बिहारीपुर, सौदागरान, बमनपुरी, मलूकपुर, जसोली, रेती आदि मुहल्लों में देर तक पानी भरा रहा।

chat bot
आपका साथी