B.Ed Semester Exam 2021 : गुरु गोविंद सिंह जयंती पर था एग्जाम, विवि ने बदला प्लान

B.Ed Semester Exam 2021 रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड द्वितीय वर्ष के सेमेस्टर एग्जाम की तारीख बदल दी है। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय में पहले 20 जनवरी को पेडागोजी आफ स्कूल सब्जेक्ट टीचिंग आफ बायोलाजिकल साइंस और टीचिंग आफ इंग्लिश विषयों की परीक्षा होनी थी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 09:57 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 09:57 AM (IST)
B.Ed Semester Exam 2021 : गुरु गोविंद सिंह जयंती पर था एग्जाम, विवि ने बदला प्लान
B.Ed Semester Exam 2021 : गुरु गोविंद सिंह जयंती पर था एग्जाम, विवि ने बदला प्लान

बरेली, जेएनएन। B.Ed Semester Exam 2021 : रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड द्वितीय वर्ष के सेमेस्टर एग्जाम की तारीख बदल दी है। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय में पहले 20 जनवरी को बीएड द्वितीय वर्ष के पेडागोजी आफ स्कूल सब्जेक्ट, टीचिंग आफ बायोलाजिकल साइंस और टीचिंग आफ इंग्लिश विषयों की परीक्षा होनी थी।

इसी दिन गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश भी है। ऐसे में परीक्षा को ठीक एक दिन पहले यानी 19 जनवरी को निरस्त किया गया है। अब सभी विषयों की परीक्षा एक फरवरी को होगी। रुविवि प्रशासन ने परीक्षा की संशोधित तारीख वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी है।

RU में 22 और 23 जनवरी को होंगे इंप्रूवमेंट एग्जाम: रुविवि ने इंप्रूवमेंट एग्जाम का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया है। 22 और 23 जनवरी को परीक्षाएं होंगी। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने सभी महाविद्यालयों को निर्देश जारी करने के साथ सूचना एमजेपीआरयू की वेबसाइट पर भी अपलोड करा दी है।

chat bot
आपका साथी