शाहजहांपुर की पाश कालोनी में पकड़ा गया बाराबंकी का तस्कर, आठ किलो गांजा, तीन किलो चरस की बरामद, जानिए किन जिलों चल रहा कारोबार

शाहजहांपुर की पॉश कालोनी से मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही थी। सदर व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बाराबंकी जिले का सरगना समेत पांच तस्कर गिरफ्तार कर लिए गए है। जिनके पास से साढ़े आठ किलो गांजा पौने तीन किलो चरस आदि बरामद हुआ है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 04:36 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 04:36 PM (IST)
शाहजहांपुर की पाश कालोनी में पकड़ा गया बाराबंकी का तस्कर, आठ किलो गांजा, तीन किलो चरस की बरामद, जानिए किन जिलों चल रहा कारोबार
शाहजहांपुर की पाश कालोनी में पकड़ा गया बाराबंकी का तस्कर

बरेली, जेएनएन। शाहजहांपुर की पॉश कालोनी से मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही थी। सदर व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बाराबंकी जिले का सरगना समेत पांच तस्कर गिरफ्तार कर लिए गए है। जिनके पास से साढ़े आठ किलो गांजा, पौने तीन किलो चरस आदि बरामद हुआ है।

जिले में काफी समय से मादक पदार्थों की तस्करी हो रही थी। तमाम तस्कर गिरफ्तार कर जेल भी भेजे गए। लेकिन सरगना को गिरफ्तार करने में पुलिस हर बार नाकाम साबित हो रही थी। शुक्रवार देर रात एसपी एस आनंद को सूचना मिली कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला सरगना समेत पांच लोग एक गाड़ी से सदर क्षेत्र होते हुए कहीं जा रहे है।एसपी ने सदर प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल व एसओजी टीम ने पुवायां रोड स्थित बाईपास के पास इन सभी को पकड़ लिया।

गाड़ी में तलाशी लेने पर साढ़े आठ किलो गांजा, पौने तीन किलो चरस, छह इलेक्ट्रानिक तराजू, छह मोबाइल व चार डेबिट कार्ड बरामद किए। पकड़े गए सरगना ने अपना नाम बाराबंकी जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी निवासी दिनेश जायसवाल, इसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के मुहल्ला थाल खुर्द निवासी लालू यादव, बाराबंकी जिले के ही थाना असंद्रा क्षेत्र के चिरौंधा मुहल्ला निवासी सूरज व सदर थाना क्षेत्र के चिनौर गांव निवासी अजय कुमार बताया।

पुलिस के मुताबिक मादक पदार्थों की तस्करी करने के लिए दिनेश ने शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र के साउथ सिटी में किराये पर कमरा ले रखा था। यहां से वह शाहजहांपुर के अलावा बरेली, पीलीभीत, लखनऊ आदि जिलों में इसकी बिक्री करा रहा था। इसके 13 साथी छह माह पहले खुटार थाना क्षेत्र में भी पकड़े जा चुके है।

पूछताछ की जा रही है। अयोध्या से चरस, गांजा आदि खरीदकर लाने की बात अभी तक स्वीकार की है। इसके बारे में अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही है। सभी को जेल भेजा जा रहा है। मकान मालिक को नोटिस भेजा गया है। जबकि गाड़ी जब्त करने की भी प्रक्रिया शुरू करा दी गई है।एस आनंद, एसपी 

chat bot
आपका साथी