Effect of Coronavirus Infection : कोरोना संक्रमण के चलते बैंकों ने बदला समय, अब सिर्फ चार घंटे ही खुलेंगे

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बैंकों ने काम के समय में भी बदलाव कर दिया गया। अब बैंक दिन में सिर्फ चार घंटे के लिये ही खुलेंगे। इस दौरान केवल चार प्रकार की सेवाएं ही ग्राहकों को मुहैया कराई जाएंगी। यह आदेश 22 अप्रैल से 15 मई तक प्रभावी रहेगा।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 02:45 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 02:45 PM (IST)
Effect of Coronavirus Infection : कोरोना संक्रमण के चलते बैंकों ने बदला समय, अब सिर्फ चार घंटे ही खुलेंगे
15 मई तक बैंक में खाता खुलवाना, एटीएम जारी करना, पासबुक इंट्री व केवाईसी अपडेट का काम बंद रहेगा।

बरेली, जेएनएन। Effect of Coronavirus Infection : कोरोना संक्रमण को देखते हुए बैंकों ने काम के समय में भी बदलाव कर दिया गया। अब बैंक दिन में सिर्फ चार घंटे के लिये ही खुलेंगे। इस दौरान केवल चार प्रकार की सेवाएं ही ग्राहकों को मुहैया कराई जाएंगी। यह आदेश 22 अप्रैल से 15 मई तक प्रभावी रहेगा। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) ने बैठक कर बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर ये फैसला लिया है।

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कई बैंकों में कर्मचारी भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में यह फैसले लिये गए। बैठक में बैंकों के समय में बदलाव और सेवाओं को लेकर फैसले लिये गए। 22 अप्रैल से पूरे बैंक रोजाना सिर्फ चार घंटे सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर दो बे तक ही काम करेंगे। इन चार घंटों में भी सिर्फ नकद जमा-निकासी, चेक क्लीयरिंग, सरकारी लेन देन के अलावा फंड ट्रांसफर, आरटीजीएस, नेफ्ट का काम होगा। यह व्यवस्था 15 मई तक चलेगी।

15 मई तक बैंक में खाता खुलवाना, एटीएम जारी करना, पासबुक इंट्री, स्टेटमेंट जारी करना व केवाईसी अपडेट आदि का काम पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान बैंकों में पूरे कर्मचारी भी नहीं आएंगे। केवल 50 प्रतिशत कर्मचारी ही उपस्थित रहेंगे। युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के संजीव मेहरोत्रा ने बताया कि केवल 50 प्रतिशत कर्मचारियों से ही काम लिया जाएगा और व्यवस्था रोटेशनल मोड में होगी। उन्होंने बताया कि जिले के अलग अलग बैंकों के अब तक 50 से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी