Bank Mitra Fraud News : बरेली मेें बैंक मि़त्र ने दिया बीओबी के 35 खाताधारकों काे झटका, 20 लाख लेकर हुआ फरार, ऐसे खुला राज

Bank Mitra Fraud News फतेहगंज पश्चिमी तहसील क्षेत्र के गांव कुलछा में बीओबी का एक सेंटर खुला था। इसे गांव निवासी एक व्यक्ति चलाता था। गांव के लोग यहां आकर अपने पैसे जमा करते जिसकी वह रिसीविंग भी देता।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 11:01 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 11:01 AM (IST)
Bank Mitra Fraud News : बरेली मेें बैंक मि़त्र ने दिया बीओबी के 35 खाताधारकों काे झटका, 20 लाख लेकर हुआ फरार, ऐसे खुला राज
Bank Mitra Fraud News : बरेली मेें बैंक मि़त्र ने दिया बीओबी के 35 खाताधारकों काे झटका

बरेली, जेएनएन। Bank Mitra Fraud News  : फतेहगंज पश्चिमी तहसील क्षेत्र के गांव कुलछा में बीओबी का एक सेंटर खुला था। इसे गांव निवासी एक व्यक्ति चलाता था। गांव के लोग यहां आकर अपने पैसे जमा करते, जिसकी वह रिसीविंग भी देता। बीते कुछ दिनों से सेंटर न खुलने पर लोगों को शक हुआ। इस पर जानकारी की गई तो पता चला कि वह परिवार समेत गायब है। बुधवार को ग्रामीणों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के जोनल कार्यालय पहुंच कर बताया कि बैंक मित्र करीब 20 लाख रुपये लेकर फरार है। इस मामले में एलडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बुधवार को शहर के सिविल लाइंस स्थित बैंक आफ बड़ौदा के जोनल कार्यालय पर फतेहगंज पश्चिमी तहसील क्षेत्र के गांव कुलछा के करीब 25-30 ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ देख कर्मचारी हैरान हो गए। इस पर कर्मचारियों ने उनसे जानकारी ली तो पता चला कि उनके गांव के बैंक मित्र नरेंद्र ने 35 कर्मचारियों के करीब बीस लाख रुपये का गबन किया है। ग्रामीण कुलदीप, जितेंद्र, बद्री प्रसाद, नेत्रपाल, बाबूराम, रमेश चंद्र, सेवाराम, भगवानदास आदि ने बताया कि नरेंद्र बीते दो साल से गांव के लोगोें का पैसा जमा करा रहा था।

कुछ दिन तक रशीद भी दी लेकिन बाद में वह पासबुक पर लिखकर देने लगा कि पैसा जमा कर लिया गया है।ग्रामीणों के खातों में करीब 12 लाख रुपये जमा था और करीब आठ लाख रुपये उसने जमा न कर अपने पास रख लिए। बताया कि कुछ दिनों से जब सेंटर नहीं खुला तो उन्हें शक हुआ। इस पर उसके घर जाकर पता किया तो बताया गया कि वह परिवार सहित कई दिनों से गायब है। ग्रामीणों के खाते शून्य हो गए हैं। जोनल आफिस में उन्हें मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

मामला गंभीर है। ग्रामीणों को जमा की गई रकम की रशीद लेनी चाहिए थी। अगर ऐसा नहीं किया गया और रुपये गायब हैं। तो इस मामले की जांच कराई जाएगी। मामला सही पाए जाने पर संबंधित बैंक मित्र के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी।- मदन मोहन प्रसाद, एलडीएम

chat bot
आपका साथी