सिपाही की करतूत पर चढ़ा बदायूं एसएसपी का पारा, बोले- चाकू की फैक्ट्री लगा रखी है या मनमानी करते हो

Badaun Crime News उघैती थाना पुलिस के कई कारनामे सोमवार को एसएसपी के सामने आए। एसएसपी ने तत्काल फोन उठाया और उघैती थानाध्यक्ष को फटकार लगाई। पूछा चाकू की कोई फैक्ट्री चलाते हो या मनमानी है जिसे मन चाहोगे चाकू लगा जेल भेज दोगे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:15 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:15 PM (IST)
सिपाही की करतूत पर चढ़ा बदायूं एसएसपी का पारा, बोले- चाकू की फैक्ट्री लगा रखी है या मनमानी करते हो
सिपाही की करतूत पर चढ़ा बदायूं एसएसपी का पारा, बोले- चाकू की फैक्ट्री लगा रखी है या मनमानी करते हो

बदायूं, जेएनएन। Badaun Crime News : उघैती थाना पुलिस के कई कारनामे सोमवार को एसएसपी के सामने आए। एसएसपी ने तत्काल फोन उठाया और उघैती थानाध्यक्ष को फटकार लगाई। पूछा चाकू की कोई फैक्ट्री चलाते हो या मनमानी है, जिसे मन चाहोगे चाकू लगा जेल भेज दोगे। थाने में मनमानी करने के लिए नहीं न्याय करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भेजा है। दो टूक कहा सुधर जाओ नहीं ताे कार्रवाई से बच नहीं पाओगे।

उघैती क्षेत्र में छेड़छाड़ हो या मारपीट, पुलिस ने अगर पकड़ लिया तो चाकू रखने की धारा जरूर लगाती है। ऐसे ही कुछ मामलों में पुलिस आरोपितों को चाकू रखने के जुर्म में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज चुकी है। सोमवार को एसएसपी डा. ओपी सिंह को जानकारी दी गई कि उघैती पुलिस ने बीते दिनों मारपीट के एक मामले में आरोपित को चाकू लगाकर जेल भेज दिया। दूसरा मामला छेड़छाड़ का बताया गया कि इस मामले में भी उघैती पुलिस ने चाकू रखने की ही धारा लगाई। बताया कि पुलिस काे मामला हल्का करना हो या भारी, लेती चाकू का ही सहारा है।

इस पर एसएसपी डा. ओपी सिंह ने तत्काल उघैती थानाध्यक्ष को फोन लगवाया। उन्होंने दोनों ही मामलों की जानकारी ली तो थानाध्यक्ष हड़बड़ा गए। सवालों का ठीक से जवाब भी नहीं दे सके। इस पर एसएसपी ने कहाकि थाने में मनमानी करोगे। सुधर जाओ, यह अंतिम चेतावनी है, दोबारा शिकायत मिली तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद एसएसपी ने एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा को उघैती थानाध्यक्ष की जांच करने और जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी