Badaun Panchayat Chunave News : पंचायत चुनाव में जीत के बाद निकाला जुलूस, घर पर किया जलसा, अब पुलिस से बचते घूम रहे, जानिये वजह

Badaun Panchayat Chunave News बदायूं के पंचायत चुनाव में जीत के बाद जुलूस निकालना और घर पर जलसा करना नवनिर्वाचित महिला प्रधान को भारी पड़ गया।पुलिस ने नवनिर्वाचित प्रधान समेत 25 अज्ञात के खिलाफ कोविड-19 का उल्लंघन करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:38 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:38 AM (IST)
Badaun Panchayat Chunave News : पंचायत चुनाव में जीत के बाद निकाला जुलूस, घर पर किया जलसा, अब पुलिस से बचते घूम रहे, जानिये वजह
बगरैन की प्रधान के घर में चल रही थी पार्टी, वायरल हुआ वीडियो।

बरेली, जेएनएन।Badaun Panchayat Chunave News : बदायूं के पंचायत चुनाव में जीत के बाद जुलूस निकालना और घर पर जलसा करना नवनिर्वाचित महिला प्रधान को भारी पड़ गया।पुलिस ने नवनिर्वाचित प्रधान समेत 25 अज्ञात के खिलाफ कोविड-19 का उल्लंघन करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की कार्रवाई से प्रधान व उनके समर्थक भूमिगत हो गए हैं।

विकास खंड क्षेत्र के ग्राम बगरैन में पंचायत चुनाव में मतगणना के दिन गुलाब नबी की पत्नी सुनहरा प्रधान निर्वाचित हुईं। इसके बाद प्रतिबंध के बाद भी विजय जुलूस निकाला गया, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। प्रधानी जीतने के बाद गांव में फायरिंग करते हुए गाजेबाजे के साथ जुलूस निकाला गया। उसके बाद बुधवार को घर में जीत की खुशी में जलसा करना उन्हें भारी पड़ गया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ तो पुलिस मौके पर पहुंच गई।

नवनिर्वाचित प्रधान सुनहरा के अलावा 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू दी है। इस संबंध में एसओ संजीव शुक्ल ने बताया कि घर में पार्टी का वीडियो वायरल होने पर महामारी उल्लंघन के 279 तथा 280 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

chat bot
आपका साथी