Badaun Panchayat Chunav 2021 : बदायूं में सालारपुर वाले वोटिंग में सबसे आगे, दूसरे नंबर पर रहे दातागंज के वोटर

लोकतंत्र के पर्व को मनाने के लिए बदायूं जिले के सभी ब्लाकों में खासा उत्साह दिखा। सभी ब्लाकों में मतदान का फीसद 60 से ज्यादा रहा। सलारपुर ब्लाक के लोग इसमें सबसे आगे रहे। वहां 71 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ। दूसरे नंबर पर दातागंज के मतदाता रहे।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 04:19 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 04:19 PM (IST)
Badaun Panchayat Chunav 2021 : बदायूं में सालारपुर वाले वोटिंग में सबसे आगे, दूसरे नंबर पर रहे दातागंज के वोटर
घरेलू काम निपटाकर घरों से निकलीं महिलाएं तो तेजी से बढ़ा मतदान का फीसद।

बरेली, जेएनएन। लोकतंत्र के पर्व को मनाने के लिए बदायूं जिले के सभी ब्लाकों में खासा उत्साह दिखा। सभी ब्लाकों में मतदान का फीसद 60 से ज्यादा रहा। सलारपुर ब्लाक के लोग इसमें सबसे आगे रहे। वहां 71 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ। दूसरे नंबर पर दातागंज के मतदाता रहे। वहां 62.09 फीसद वोटिंग हुई। हालांकि देर शाम तक कुछ बूथों पर वोटिंग होती रही। ऐसे मे ब्लाकों में मतदान का फीसद बढ़ता रहा।

सुबह को मतदान की गति धीमी रही। सुबह नौ बजे तक जगत ब्लाक में महज आठ फीसद मतदान हुआ था। सलारपुर में 12, कादरचौक में 11, उझानी में 12, दातागंज में 16, उसावा में 17, म्यांऊ में 11, समरेर में 15, वजीरगंज में 11, बिसौली में 11, आसफपुर में 14, अंबियापुर में 11, इस्लामनगर में 10, दहगवां में 12 और सहसवान में 11 फीसद मतदान हो चुका था। चूंकि सुबह के समय लोग खेतों में काम निपटा रहे थे, महिलाएं घरों के काम में लगी थीं, इसलिए शुरूआती दो घंटे का ओवरआल मतदान 12 फीसद रहा। इसके आगे के दो घंटे यानी 11 बजे तक भी लगभग यही गति रही। उस समय 25 फीसद मतदान हो चुका था। दोपहर एक बजे तक यह आंकड़ा 37 फीसद पहुंच सका था।

दोपहर में लोग अपने निजी काम निपटाने के बाद मतदान को निकले तो आंकड़ा तेजी से बढ़ा। दोपहर तीन बजे तक 53.2 फीसद मतदान हो चुका था। शाम पांच बजे यह आंकड़ा 66 फीसद पार कर चुका था। शाम छह बजे तक वोटिंग होनी थी, मगर कई बूथों पर लंबी लाइन लगी रही। ऐसे में शाम साढ़े सात बजे के बाद तक वोट डाले जाते रहे। माना जा रहा कि जिले में कुल वोटिंग 73.57 फीसद रही।

किस ब्लाक में कितनी हुई वोटिंग

शाम पांच बजे तक प्रशासन ने जो आंकड़ेे जारी किए, उसके अनुसार सबसे अधिक मतदान 71 फीसद मतदान सलारपुर में हुआ। सबसे कम 62.09 वोटिंग दातागंज में हुई थी। शुरूआती दो घंटे में 17 फीसद मतदान करने वाला उसावा ब्लाक शाम पांच बजे 68.4 के आंकड़े पर ठहरा। जगत ब्लाक में कुल 65 फीसद, कादरचौक में 64.8, उझानी में 64, म्याऊं में 67.7 फीसद, समरेर में 69.2 फीसद, वजीरगंज में 63 फीसद, बिसौली में 67.4 फीसद, आसफपुर में 68.70 फीसद, अंबियापुर में 65.4 फीसद, इस्लामनगर में 65 फीसद, दहगवां में 66 फीसद, सहसवान में 64 फीसद वोटिंग हुई। जिलेभर में 73.57 फीसद मतदान हुआ, ब्लाकवार डाटा देर रात तक प्रशासन जारी नहीं कर सका था।

chat bot
आपका साथी