Badaun Hawala Traders : गाजियाबाद एसटीएफ और हापुड़ साइबर सेल ने बदायूं से आठ हवाला कारोबारी किए गिरफ्तार

Badaun Hawala Traders गाजियाबाद की एसटीएफ और हापुड़ जिले की साइबर सेल ने बदायूं से आठ हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। हवाला कारोबारियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ और साइबर सेल की टीम तीन दिन से बदायूं में डेरा डाले हुए थी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:15 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:05 PM (IST)
Badaun Hawala Traders : गाजियाबाद एसटीएफ और हापुड़ साइबर सेल ने बदायूं से आठ हवाला कारोबारी किए गिरफ्तार
बदायूं में टीम के सदस्य सादे कपड़े में घूम रहे थे।

बरेली, जेएनएन। Badaun Hawala Traders : गाजियाबाद की एसटीएफ और हापुड़ जिले की साइबर सेल ने बदायूं से आठ हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। हवाला कारोबारियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ और साइबर सेल की टीम तीन दिन से बदायूं में डेरा डाले हुए थी। यहां पर टीम के सदस्य सादे कपड़े में घूम रहे थे। टीम ने आठ हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई है। गाजियाबाद एसटीएफ और हापुड़ साइबर सेल की टीम की इस कार्रवाई के बारे में स्थानीय पुलिस अधिकारियों को कोई भनक तक नहीं लगी। बदायूं एसएसपी ने टीम के यहां आने और हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जानकारी होने से इन्कार किया है।

बदायूंं जिले के लक्ष्मीपुर और संग्रामपुर क्षेत्र हवाला कारोबार के लिए बदनाम हैं।बीते तीन दिन से गाजियाबाद की एसटीएफ और हापुड़ की साइबर सेल की टीम डेरा डाले हुए थी। तीन दिनों से वह सादेे कपड़ों में यहां घूम रही थे और हवाला कारोबारियों की तलाश कर रही थी। शनिवार को गाजियाबाद एसटीएफ व हापुड़ साइबर सेल की टीम ने लक्ष्मीपुर और संग्रामपुर से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएम टीम के एक सदस्य ने बताया कि लक्ष्मीपुर निवासी हवाला कारोबारी की पत्नी हापुड़ में रहकर लोगों के फर्जीखाते खुलवा रही थी और हवाला कारोबार के जरिए लेनदेन कर रही थी। हापुड़ में करीब छह दिन पहले उसकी गिरफ्तारी हुई थी। उसके मोबाइल फोन से मिले मोबाइल नंबर के आधार पर टीम ने बदायूं आकर यह कार्रवाई की। हालांकि बदायूं एसएसपी संकल्प शर्मा ने इस मामले की जानकारी होने से इन्कार किया है। उन्होंने बताया कि उनसे किसी ने संपर्क नहीं किया। वह भी इस मामले की जानकारी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी