बदायूं के पूर्व विधायक आबिद रजा को मिली गाड़ी सहित बम से उड़ाने की धमकी

सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक को गाड़ी सहित बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें एक पत्र के माध्यम से दी गई है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 10:08 AM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:35 PM (IST)
बदायूं के पूर्व विधायक आबिद रजा को मिली गाड़ी सहित बम से उड़ाने की धमकी
बदायूं के पूर्व विधायक आबिद रजा को मिली गाड़ी सहित बम से उड़ाने की धमकी

जेएनएन, बदायूं : सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक को गाड़ी सहित बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें एक पत्र के माध्यम से दी गई है। इस संबंध में पूर्व विधायक ने एसएसपी से शिकायत की है। साथ ही प्रेसवार्ता कर अपनी जान काे खतरा जताया है। 

हाल में सपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक आबिद रजा ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र मे कहा है उन्हें गाड़ी सहित बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सपा में रहते हुए उनकी सांसद से तनातनी चल रही थी। उन्होंने एसएसपी को दिए पत्र में कहा है कि उन्होंने खनन और अंडरग्राउंड केबलिंग के खिलाफ आवाज उठाई थी। नौ अप्रैल को सपा छोड़कर प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया से प्रेरित होकर कांग्रेस ज्वाइन की थी। तब से वह बदायूं लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। खुले मंच से इन मुद्दों के बारे में बोल रहे हैं। 21 अप्रैल को उन्हें एक पत्र मिला, जिसमें चुनाव प्रचार न करने की धमकी देते हुए गाड़ी समेत बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। उन्होंने प्रेसवार्ता कर मीडिया को भी इसकी जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी