Badaun Crime : बदायूं में दंपती के समझौते के दौरान चले जूते-चप्पल, वीडियाे हुआ वायरल

Badaun Crime बदायूं के वजीरगंज क्षेत्र के गांव गोठा में दो पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। बताते हैं कि बेटी को प्रताड़ित किए जाने के मामले में मायके पक्ष के लोग बेटी की ससुराल पहुंचे थे जहां दोनों पक्षों में बातचीत चल रही थी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 03:47 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 03:47 PM (IST)
Badaun Crime : बदायूं में दंपती के समझौते के दौरान चले जूते-चप्पल, वीडियाे हुआ वायरल
Badaun Crime : बदायूं में दंपती के समझौते के दौरान चले जूते-चप्पल, वीडियाे हुआ वायरल

बरेली, जेएनएन। Badaun Crime : बदायूं के वजीरगंज क्षेत्र के गांव गोठा में दो पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। बताते हैं कि बेटी को प्रताड़ित किए जाने के मामले में मायके पक्ष के लोग बेटी की ससुराल पहुंचे थे, जहां दोनों पक्षों में बातचीत चल रही थी। समझौते के प्रयास के दौरान ही बात बिगड़ गई और गाली गलौज शुरू हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसमें दोनों पक्ष एक दूसरे को चूते और चप्पल से पीटते नजर आ रहे हैं।

करीब सात मिनट की वीडियो में तीन महिलाएं और पांच पुरुष दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो की जांच करने पर पता चला कि यह गोठा गांव का ही है। लेकिन यह घटनाक्रम पांच दिन पुराना है। इस मामले में बाद में गांव के बड़े लोगों ने बैठकर समझौता करा दिया था। मंगलवार को वीडियो कैसे वायरल हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। हालांकि वायरल वीडियो की दैनिक जागरण पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष वजीरगंज अवधेश सिंह ने बताया कि उन तक न कोई शिकायत आई है न ही किसी वीडियो वायरल की जानकारी मिली है।

chat bot
आपका साथी