Windermare Theatere Festival : अ‍भ‍िनय के जरिए मंच पर उतारी गुलाब बाई की आत्मकथा Bareilly News

खचाखच भीड़ से भरा थियेटर। एक-एक डायलॉग पर तालियों की गड़गड़ाहट। हर डायलॉग सुनने के लिए मानो सांस थामे लोग बैठे रहे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 01:53 PM (IST)
Windermare Theatere Festival : अ‍भ‍िनय के जरिए मंच पर उतारी गुलाब बाई की आत्मकथा Bareilly News
Windermare Theatere Festival : अ‍भ‍िनय के जरिए मंच पर उतारी गुलाब बाई की आत्मकथा Bareilly News

जेएनएन, बरेली : खचाखच भीड़ से भरा थियेटर। एक-एक डायलॉग पर तालियों की गड़गड़ाहट। हर डायलॉग सुनने के लिए मानो सांस थामे लोग बैठे रहे। जब नौटंकी खत्म हो तो कलाकार की एक झलक पाने के लिए लोग लालायित रहे। पर्दे के पीछे कलाकारों के अनछुए पहलुओं से रूबरू कराया 13वें विंडरमेयर थियेटर फेस्टिवल में नाटक ‘मिस गुलाब जान’ ने।

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और रंग विनायक रंग मंडल के कलाकारों ने दीप्ति प्रिया महरोत्रा की किताब नौटंकी की मलिका पर आधारित नाटक का खूबसूरत मंचन किया। नाट्य रूपांतरण आसिफ अली ने किया और निर्देशन की कमान रंधीर कुमार ने संभाली।

नाटक मिस गुलाब जान नौटंकी की मशहूर कलाकार गुलाब बाई की आत्मकथा है। नाटक में पुरुष प्रधान समाज में और रुढ़िवादियों को तोड़कर नौटंकी में महिलाओं के प्रवेश व उनके संघर्ष की कहानी है।

अनामिका ने गुलाब बाई के किरदार में सशक्त अभिनय किया। अस्मिता श्री ने छोटी गुलाब, दानिश ने चंदर सेठ, पंकज मौर्य ने तिवारी, सुदेश सैनिक ने लाल बहादुर, शुभा भट्ट भसीन ने जहांगीरा के किरदार में चर्चा बटोरी। अंत में डॉ. बृजेश्वर सिंह और डॉ. गरिमा सिंह ने सभी का अभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी