बरेली में पेट्रोल पंप कर्मी ने पेट्रोल देने से मना किया तो युवक ने साथियों के साथ बोला हमला, जमकर मारपीट कर मचाया उत्पात, वीडियाे वायरल

Attack on Petrol Pump बरेली में पेट्रोल पंप कर्मी को उस वक्त महंगा पड़ गया जब शराब के नशे पहुंचे युवक को पंपकर्मी ने पेट्रोल देने से मना कर दिया। जिससे खफा युवक ने कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ पेट्रोल पंप कर्मी पर हमला बोल दिया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 11 Aug 2021 10:44 AM (IST) Updated:Wed, 11 Aug 2021 10:44 AM (IST)
बरेली में पेट्रोल पंप कर्मी ने पेट्रोल देने से मना किया तो युवक ने साथियों के साथ बोला हमला, जमकर मारपीट कर मचाया उत्पात, वीडियाे वायरल
बरेली में पेट्रोल पंप कर्मी ने पेट्रोल देने से मना किया तो युवक ने साथियों के साथ बोला हमला

बरेली, जेएनएन। Attack on Petrol Pump News : यूपी के बरेली में स्थित पेट्रोल पंप कर्मी को उस वक्त महंगा पड़ गया जब शराब के नशे पहुंचे युवक को पंपकर्मी ने पेट्रोल देने से मना कर दिया।इस बात से खफा युवक ने कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ पेट्रोल पंप कर्मी पर हमला बोल दिया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। लाठी ड़ंडो से लैस होकर साथियों के साथ पंप पहुंचे युवकों ने आधे घंटे पेट्रोल पंप उत्पात मचाया। इसके साथ ही मारपीट की। जिसमें पंप मैनेजर और दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।पूरे घटनाक्रम का जहां वीडियो वायरल हुअा वहीं किला पुलिस ने मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

घटना किला हाईवे किनारे स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप की है। पंप मैनेजर ने बताया कि शराब के नशे में पंप पर एक युवक तेल लेने आया। वह पैदल ही आया था। कुछ न होने के चलते पंपकर्मी ने तेल देने से मना कर दिया। इस पर वह पंपकर्मियों मारपीट पर आमदा हो गया। जैसे-तैसे समझा-बुझााकर उसे वापस भेज दिया गया। मामला रफा-दफा हो गया। थाेड़ी ही देर बाद युवक बाइक सवार अपने कई साथियों के साथ आ धमका। सभी लाठी-डंडो से लैस थे।

बाइक से उतरते ही आरोपित युवकों ने पंप पर तैनात कर्मियों की पिटाई शुरू कर दी। तेल भरवा रहे लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन, दुस्साहस बढ़ता देख लोगों ने पैर पीछे खींच लिये। पंप मैनेजर विकास चौधरी कर्मचारी रोहित एवं सेल्समैन को मारपीट में गंभीर चोटें आईं। पंप पर मची भगदड़ पर किला पुलिस पहुंची। आरोपित भाग खड़े हुए। घायलों का पुलिस ने मेडिकल कराया। पंप पर लगे सीसीटीवी से आरोपितों की पहचान कराई जा रही है।

युवक शराब के नशे में था। पंपकर्मी ने टोका तो अपने साथियों संग वह आ धमका। जमकर मारपीट की। मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की शिनाख्त कराई जा रही है।- राजकुमार तिवारी, इंस्पेक्टर, किला

chat bot
आपका साथी