Attack on Advocate in Badaun : बदायूं में अधिवक्ता पर हुआ हमला, प्रधान पति पर दर्ज हुआ मुकदमा

Attack on Advocate in Badaun बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव बिजौरी में ग्राम प्रधान पति ने अपने साथियों के साथ अधिवक्ता और उनके भाई की बाइक रोककर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपितों के हमले पर अधिवक्ता बाल-बाल बच गए।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 06 Nov 2021 05:12 PM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 05:12 PM (IST)
Attack on Advocate in Badaun : बदायूं में अधिवक्ता पर हुआ हमला, प्रधान पति पर दर्ज हुआ मुकदमा
Attack on Advocate in Badaun : बदायूं में अधिवक्ता पर हुआ हमला, प्रधान पति पर दर्ज हुआ मुकदमा

बरेली, जेएनएन। Attack on Advocate in Badaun :  बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव बिजौरी में ग्राम प्रधान पति ने अपने साथियों के साथ अधिवक्ता और उनके भाई की बाइक रोककर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपितों के हमले पर अधिवक्ता बाल-बाल बच गए। अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी न होने की वजह से अधिवक्ता ने पुलिस महकमे की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

नगर की प्रेम कालोनी निवासी अधिवक्ता प्राणभ्रत शर्मा और उनके भाई प्रणव दो दिन पूर्व अपने पैतृक गांव बिजौरी गए थे। अधिवक्ता का आरोप है कि गांव में घुसते समय प्रधान पति अमित शर्मा और उसके साथियों ने उनकी बाइक रोक ली। जब तक वह कुछ समझ पाते, तब तक उन लोगों ने हमला कर दिया।

हमलावरों के हमले से किसी तरह अधिवक्ता और उनके भाई ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। अधिवक्ता ने कोतवाली पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने ग्राम प्रधान पति अमित समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

अधिवक्ता का आरोप है कि पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने की जहमत नहीं उठाई है यदि आरोपितों पर कार्रवाई नहीं होती है तो वह इस मामले की शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से करेंगे। इस संबंध में कोतवाल ऋषिपाल सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी