बुखार फैला तो तलाशे जा रहे लापता डाक्टर

बुखार के शोर पर डॉक्टरों की खोज शुरू हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:38 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 02:22 AM (IST)
बुखार फैला तो तलाशे जा रहे लापता डाक्टर
बुखार फैला तो तलाशे जा रहे लापता डाक्टर

जागरण संवाददाता, बरेली: मलेरिया पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही। सरकारी अस्पताल में बेड कम पड़ रहे, ओपीडी में रोजाना सैकड़ों लोग पहुंच रहे। चिकित्सकीय सेवाओं के लिए मरीज जूझ रहे, दूसरी ओर सीएमओ के अधीन 20 चिकित्सक ऐसे हैं, जो लंबे समय से गैरहाजिर हैं। बुखार के शोर के बीच इनकी तलाश शुरू हुई। सीएमओ डॉ. विनीत शुक्ला ने ऐसे डॉक्टरों पर कार्रवाई की संस्तुति करते हुए सूची डीजी हेल्थ को इनकी सूची भेजी है।

जिले में सीएमओ के अधीन चिकित्सकों के कुल 218 पद स्वीकृत हैं। वर्तमान में जिले में कुल 141 चिकित्सक कार्यरत हैं, जिसमें से 13 चिकित्सक पीजी कोर्स के लिए गए हैं।

दस चिकित्सकों को दिए जा चुके हैं आरोप पत्र

लंबे समय से गैर हाजिर चिकित्सकों में 10 ऐसे हैं, जिन्हें शासन से प्राप्त आरोप पत्र भी भेजा जा चुका है, लेकिन वे अभी तक हाजिर नहीं हुए हैं।

--------------

नाम तैनाती कब से अनुपस्थित

-डॉ. शैलेश कुमार सीएचसी कुआटांडा, दिसंबर 2014 से

-डॉ. राकेश कुमार सीएचसी भमोरा जून 2015 से

-डॉ. आस्था तनेजा सीएचसी बहेड़ी, जून 2015 से

-डॉ. अजीम इलियास सीएचसी बहेड़ी, अक्टूबर 2015 से

-डॉ. जावेद खान सीएचसी शेरगढ़, मार्च 2016 से

डॉ. रिशु सक्सेना सीएचसी क्यारा मई 2016 से

डॉ. विवेक गौतम सीएचसी बहेड़ी जून 2016 से

डॉ. विनीत कुमार मोदी सीएचसी शीशगढ़ मई 2016 से

डॉ. श्वेतांक गोयल पीएचसी कुआंडांडा मार्च 2016 से

डॉ. सनी दुआ पीएचसी रामनगर फरवरी 2016 से

तीन दे चुके हैं त्यागपत्र और एक ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को किया आवेदन

डीजी हेल्थ को भेजी सूची में तीन चिकित्सक ने त्यागपत्र दे दिया है। वहीं सीएचसी भमोरा पर तैनात डॉ. ओमप्रकाश ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है। डॉ. ओमप्रकाश तीस अप्रैल 2016 से गैर हाजिर हैं।

नाम तैनाती कब से अनुपस्थित

डॉ. धर्मेंद्र कुमार गुप्ता सीएचसी भमोरा, जून 2017 से

डॉ. गणेश शंकर सीएचसी बहेड़ी जुलाई 2017 से

डॉ. चंद्रपाल गंगवार मेडिकल केयर यूनिट जगतपुर इस साल फरवरी से

ये डॉक्टर भी हैं लापता

डॉ. प्रवेश भटनागर, सीएचसी क्यारा, तीन साल से। सीएमओ कार्यालय के डॉ. रमेश चंद्र सवा साल से। फतेहगंज पश्चिमी पीएचसी के डॉ. विनय कुमार पिछले साल अपै्रल से। सीएचसी बहेड़ी के डॉ. वीरेश कुमार मई से। आंवला सीएचसी के डॉ. शिवम गुप्ता अप्रैल से, सीएचसी शेरगढ़ की डॉ. स्निग्धा मिश्रा मई से।

------------

लंबे समय से गैर हाजिर चिकित्सकों की सूची डीजी हेल्थ को भेजी है। इसमें इनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है।

डॉ. विनीत शुक्ला, सीएमओ

chat bot
आपका साथी