एक क्लिक में हो जाएगा छात्रों की योग्यता का आकलन

जागरण संवाददाता, बरेली : छात्रों की योग्यता को परखने के लिए अब विभाग को ज्यादा जद्दोजहद और विचार नही

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:21 PM (IST)
एक क्लिक में हो जाएगा छात्रों की योग्यता का आकलन
एक क्लिक में हो जाएगा छात्रों की योग्यता का आकलन

जागरण संवाददाता, बरेली : छात्रों की योग्यता को परखने के लिए अब विभाग को ज्यादा जद्दोजहद और विचार नहीं करना पड़ेगा। सिर्फ एक क्लिक करते ही छात्रों की योग्यता का आकलन किया जा सकेगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग गुजरात की तरह सरल एप का सहारा लेगा। छमाही और वार्षिक परीक्षा के अलावा छात्रों की योग्यता को परखने के लिए होने वाले सीमैट यानी स्टूडेंट एसेस्मेंट की कॉपियां अब शिक्षकों के द्वारा नहीं बल्कि सरल एप्लीकेशन के द्वारा जांची जाएंगी।

जिले के परिषदीय विद्यालयों में करीब 3 लाख 50 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। जिनकी योग्यता का आकलन सरल एप के जरिए एक क्लिक में किया जा सकेगा। इसमें आने आउटकम के मुताबिक ही फिर छात्रों को पढ़ाया जाएगा। जिस विषय या टॉपिक में छात्रों की स्थिति ज्यादा डगमगाई होगी। उस विषय के लिए शिक्षक बच्चों को अतिरिक्त समय देकर उन्हें मजबूत बनाएंगे। बता दें कि लर्निंग आउटकम के लिए निर्धारित प्रेरणा सूची पर आधारित प्रश्न दिए जाते हैं। इसमें छात्रों को ओएमआर शीट पर बहुविक्लपीय प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं। सीमैट की इस परीक्षा की कॉपियां शिक्षक ही जांचते रहे हैं। लाखों की संख्या में कॉपी जांचने के दौरान मानवीय गलतियों की संभावना रहती है। लेकिन, अब बिना किसी गलती के कॉपी स्कैन होते ही छात्र-छात्रा की योग्यता का आकलन कर लिया जाएगा। परीक्षा के बाद शिक्षक विद्यार्थियों की शीट की फोटो खींच कर भेजेंगे, जो एप रिकॉर्ड हो जाएगा। छात्रों के न्यूनतम लर्निंग आउटकम के मानक तय

विद्यार्थियों के लिए कक्षावार लर्निंग आउटकम के मानकों को तय किया गया है। इसमें जैसे कक्षा एक या दो के छात्रों को हिदी, गणित और अंग्रेजी आदि विषयों में क्या-क्या आना चाहिए। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से प्रेरणा सूची तैयार की गई है। सरल एप से सटीक और तय समय अवधि में छात्रों की कॉपी जांची जा सकेंगी। इसकी शुरूआत इस बार होने वाले सीमैट की परीक्षा से की जा सकती है। फिलहाल सीमैट की परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। - योगेश, जिला समन्वयक प्रशिक्षण

chat bot
आपका साथी