आधार कार्ड दिखाते ही दर्ज होगा वैक्सीनेशन कराने वालों का ब्योरा

कोरोना बचाव वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या बढ़ रही मगर अपात्रों को वैक्सीनेशन किए जाने की शिकायतें भी आ रहीं। इस पर रोकथाम के लिए सरकार ने व्यवस्था में बदलाव की तैयारी की है। कोरोना से जुड़ा ब्योरा रखने वाले कोविन एप में स्कैनिंग का विकल्प बढ़ाया जा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:47 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:47 AM (IST)
आधार कार्ड दिखाते ही दर्ज होगा वैक्सीनेशन कराने वालों का ब्योरा
आधार कार्ड दिखाते ही दर्ज होगा वैक्सीनेशन कराने वालों का ब्योरा

बरेली, जेएनएन : कोरोना बचाव वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या बढ़ रही, मगर अपात्रों को वैक्सीनेशन किए जाने की शिकायतें भी आ रहीं। इस पर रोकथाम के लिए सरकार ने व्यवस्था में बदलाव की तैयारी की है। कोरोना से जुड़ा ब्योरा रखने वाले कोविन एप में स्कैनिंग का विकल्प बढ़ाया जा रहा। वैक्सीनेशन कराने वाला व्यक्ति अपना आधार कार्ड दिखाएगा। एप के जरिये उसका क्यूआर कोड स्कैन किया जाएगा, जिसके जरिये संबंधित व्यक्ति का पूरा ब्योरा दर्ज हो जाएगा। यह सिस्टम पहले निजी अस्पतालों के लिए लागू होगा। अभी तक मैन्युअल भरा जाता है ब्योरा

अभी लाभार्थी के पहुंचने पर कोविन एप में आधार कार्ड पर दर्ज जानकारी स्वास्थ्य कर्मचारी दर्ज करते हैं। अब कोविन एप स्कैनिंग के जरिये पूरी जानकारी लेगा। इसमें कर्मचारी कोई फेरबदल भी नहीं कर सकता। निजी अस्पतालों की मिली थी शिकायत

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोविन एप में नया ऑप्शन 17 अप्रैल से लागू हो जाएगा। लखनऊ से इसकी मौखिक जानकारी मिल गई है। नई व्यवस्था केवल निजी अस्पतालों के लिए लागू बताई जा रही है। इसकी वजह है कि सरकारी अस्पतालों या अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण निश्शुल्क हो रहा है। ऐसे में फर्जीवाड़ा होने की गुंजाइश बेहद कम है। वहीं, निजी अस्पतालों में 250 रुपये देकर पात्र लाभार्थी टीकाकरण करा सकते हैं। हालांकि शासन तक पहुंची शिकायत में अपात्रों को पांच से 10 गुना तक रुपये लेकर वैक्सीन लगा दी जा रही। इस वजह से निजी अस्पताल में ही आधार कार्ड का क्यूआर कोड स्कैन करने की व्यवस्था फिलहाल लागू होगी। फीडिग करने में भी रहेगी आसानी

आधार कार्ड स्कैन करने से एक और फायदा मिलेगा। इससे लाभार्थी की डिटेल फीड करने में लगने वाला समय बचेगा। ऐसे में वैक्सीनेशन में भी तेजी आएगी। माना जा रहा है कि कोविन एप की इस व्यवस्था के बाद फर्जीवाड़े पर पूरी तरह से लगाम कसी जा सकेगी।

----------

कोरोना से बचाव के लिए हो रहे वैक्सीनेशन में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार लगातार कवायद कर रही है। इसी कड़ी में कोविन एप को फिर से अपडेट किया है। अब कोविन एप पर आधार कार्ड पर बने क्यूआर कोड को स्कैन कर डिटेल ली जाएगी। - डॉ. आरएन सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, बरेली

chat bot
आपका साथी