कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण शिक्षा विभाग ऑनलाइन पढ़ाई के साथ नया सत्र शुरू करने की तैयारी में जुटा, यूट्यूब चैनल और वाट्सएप बनेंगे मददगार

नया शिक्षण सत्र शुरू होने से पहले ही कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ गया है। ऐसे में शिक्षा विभाग की होली के बाद नए सत्र से स्कूल खोलने की तैयारी रुक गई है। पहले चार और अब 11 अप्रैल तक के लिए स्कूल बंद रखने के आदेश हो चुके हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 11:10 AM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 11:10 AM (IST)
कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण शिक्षा विभाग ऑनलाइन पढ़ाई के साथ नया सत्र शुरू करने की तैयारी में जुटा, यूट्यूब चैनल और वाट्सएप बनेंगे मददगार
कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढऩे की वजह से आनलाइन शिक्षा से ही सत्र शुरू करने की तैयारी।

बरेली, जेएनएन। नया शिक्षण सत्र शुरू होने से पहले ही कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ गया है। ऐसे में शिक्षा विभाग की होली के बाद नए सत्र से स्कूल खोलने की तैयारी रुक गई है। पहले चार अप्रैल और अब 11 अप्रैल तक के लिए स्कूल बंद रखने के आदेश हो चुके हैं। कोरोना के हाल देखकर बंदी आदेश बढऩे का अंदेशा विशेषज्ञ जता रहे हैं। ऐसे में अब आनलाइन पढ़ाई के साथ सत्र शुरू करने की तैयारी महकमा कर रहा है।निजी स्कूलों की तरह अब बेसिक स्कूलों में भी तमाम शिक्षकों ने अपने छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत नए कोर्स की बुनियादी जानकारी इंटरनेट मीडिया के जरिए विद्यार्थियों को दी जाएगी। वहीं, कई अध्यापक यूट्यूब चैनल बनाकर इस पर वीडियो अपलोड करने की तैयारी में हैं। वाट्सएप ग्रुप के जरिए बच्चों को जोडऩे की तैयारी है। इस ग्रुप पर सिलेबस संबंधी कुछ मैसेज तो अपलोड होंगे ही। साथ में चैनल का लिंक भेजकर वर्चुअल क्लास भी ली जा सकेगी।जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह ने बताया कि 24 स्ववित्तपोषित, छह अनुदानित और एक राजकीय स्कूल में ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था पिछली बार शुरू हुई थी। शासनादेश के मुताबिक इस बार भी बेहतर शिक्षण का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी