Bareilly Crime : आइआरसीटीसी कैटरि‍ंंग संचालक से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

आइआरसीटीसी के द्वारा संचालित कैटरि‍ग सर्विस के संचालक से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले आरोपित को सुभाषनगर पुलिस ने एक महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 10:00 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 09:34 AM (IST)
Bareilly Crime : आइआरसीटीसी कैटरि‍ंंग संचालक से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
Bareilly Crime : आइआरसीटीसी कैटरि‍ंंग संचालक से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

बरेली, जेएनएन । आइआरसीटीसी के द्वारा संचालित कैटरि‍ग सर्विस के संचालक से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले आरोपित को सुभाषनगर पुलिस ने एक महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद को एक यू ट््यूब चैनल का मालिक बताकर स्पेशल ट्रेनों में खाने की सप्लाई को लेकर कैटङ्क्षरग संचालक को ब्लैकमेल कर रहा था। कैटङ्क्षरग संचालक ने इस मामले में आरह जुलाई को सुभाषनगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस गिरफ्त में आए ठग का नाम संजीव अग्रवाल निवासी तिलक कॉलोनी है। पुलिस के मुताबिक कविनगर गाजियाबाद निवासी एसबी कैटरि‍ंंग सर्विस के संचालक आनंद शर्मा ने आठ जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया था। उनका कहना था कि वह आईआरसीटीसी के द्वारा ट्रेनों में भोजना सप्लाई करते हैं।

लॉकडाउन के दौरान स्पेशल ट्रेनों में भोजन की सप्लाई की जा रही थी। इसी दौरान उन्हें बार-बार फोन पर संजीव अग्रवाल धमकी दे रहा था। उसका कहना था कि वह उन्हें पांच लाख रुपए दें नहीं तो भोजन की सप्लाई नहीं करने दी जाएगी। यही नहीं उसने झूठे मुकदमें में फंसाने और जान से मारने की भी धमकी दी थी। 

chat bot
आपका साथी