एसटीएफ ने पुवांया से दबोचा 50 हजार का इनामी बदमाश झंडू

टॉप कैरेट लूटकांड में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 01:58 AM (IST)
एसटीएफ ने पुवांया से दबोचा 50 हजार का इनामी बदमाश झंडू
एसटीएफ ने पुवांया से दबोचा 50 हजार का इनामी बदमाश झंडू

जागरण संवाददाता, बरेली : टॉप कैरेट लूटकांड में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश राजेश उर्फ झंडू और उसके साथी को एसटीएफ ने शाहजहांपुर के पुवायां से गिरफ्तार कर लिया। उसने एक किलो 200 ग्राम सोना शाहजहांपुर के सर्राफों को 23 लाख में बेचा था।

टॉप कैरेट ज्वैलर्स के यहां चार जून को लूट हुई थी। इस मामले में पुलिस को पचास हजार के इनामी लुटेरे राजेश उर्फ झंडू निवासी चाहरपुर, मदनापुर की तलाश थी। इस बीच एसटीएफ की लखनऊ टीम को पता चला कि वह अपनी ससुराल पुवांया के गांव मुड़िया कुर्मियान में है। बुधवार की शाम जैसे ही वह बाइक से बाहर निकला, टीम ने घेराबंदी कर ली। भागने के लिए उसने फायर किया फिर भी टीम ने उसे व उसके साथी कौशल किशोर को पकड़ लिया।

झंडू का कुबूलनामा

पूछताछ के दौरान झंडू ने बताया कि उसने तिलहर के सर्राफ अरविंद को 500 ग्राम सोना नौ लाख रुपये, सर्राफ जुल्फिकार को 250 ग्राम सोना पांच लाख, सूफी को 450 ग्राम सोना नौ लाख रुपये में बेचा था। कुल एक किलो दो सौ ग्राम सोना 23 लाख रुपये में गया। झंडू ने पुलिस को बताया कि इसमें आठ लाख रुपये उसने और साथी मनोज ने दस लाख रुपये लिए। जिन सर्राफों को माल बेचा था, उन्हें पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। झंडू ने बताया कि उसने अपने हिस्से के आठ लाख रुपये में से छह लाख रुपये पिता की बीमारी में खर्च कर दिए। पिता की बाद में मृत्यु हो गई। दो लाख रुपये पत्‍‌नी के पास हैं।

आठ किलो चांदी के जेवर मिले

पुलिस ने आठ किलो चांदी के जेवर झंडू की निशानदेही पर उसके गांव चाहरपुर में प्राइमरी स्कूल में जमीन से बरामद कर लिए। राजेश उर्फ झंडू पर शाहजहांपुर में लूट, चोरी आदि के 16 मुकदमे चल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी