व्यवस्था : इस शहर के इलाज के लिए जागे कमिश्नर दिया ये आदेश... Bareilly News

जिले में टूटी सड़कों और उन पर खपाए जा रहे बजट की हकीकत बेनकाब करने के दैनिक जागरण के अभियान का कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने संज्ञान लिया है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 09:54 AM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 02:06 PM (IST)
व्यवस्था : इस शहर के इलाज के लिए जागे कमिश्नर दिया ये आदेश... Bareilly News
व्यवस्था : इस शहर के इलाज के लिए जागे कमिश्नर दिया ये आदेश... Bareilly News

जेएनएन, बरेली : जिले में टूटी सड़कों और उन पर खपाए जा रहे बजट की हकीकत बेनकाब करने के दैनिक जागरण के अभियान का कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने संज्ञान लिया है। मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में हुई समीक्षा बैठक में गड्ढे न भरे जाने पर नाराजगी जताई। अफसरों को 30 अक्टूबर तक शहर की और 15 नवंबर तक ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को गड्ढामुक्त करना का अल्टीमेटम दे दिया। साफ निर्देश दिए कि रात में गश्त कर गड्ढे चिह्न्ति कर भरे जाएं। चौपुला के धीमे काम पर भी भड़के। कहा कि, इसकी एप्रोच सड़क का निर्माण 24 घंटे के अंदर हो जाना चाहिए।

कमिश्नर ने बाढ़ बचाव के लिए आए बजट की जांच और ठेकेदारों के भुगतान का ऑडिट कराने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्थाओं राजकीय निर्माण निगम और सीएंडडीएस की परियोजनाओं की गुणवत्ता की जांच की जाए। इसकी जांच रिपोर्ट भी तलब की है। पीएम आवास योजना की भी सत्यापन रिपोर्ट मांगी है। दो साल से ज्यादा समय से चल रही परियोजनाओं को जल्द पूरा करने और तीन सौ बेड अस्पताल की खामियों दूर करने को कहा। शाहजहांपुर में जल निगम के लेटलतीफी काम पर नाराजगी जताई। बदायूं के बुद्ध पार्क और दातागंज तहसील भवनों के हस्तांतरण के भी निर्देश दिए।

उन्होंने पीलीभीत और शाहजहांपुर के डीएम को इस मामले में कड़ाई बरतने और पराली जलाने वालों पर एफआइआर कराने के निर्देश दिए। परिषदीय विद्यालयों में स्वेटर वितरण नहीं हो पाने पर महानिदेशक शिक्षा से फोन पर बात की। इसके बाद स्थानीय शिक्षा अधिकारियों को हर हाल में स्वेटर वितरण कराने को कहा।

chat bot
आपका साथी