हूटर बजाने पर सिपाही ने आवला सासद की गाड़ी रोकी

बरेली जेएनएन आगरा से लौट रहे आवला सासद की गाड़ी सुभाष नगर में हूटर बजाते हुए दाखिल हुई तो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 01:47 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 01:47 AM (IST)
हूटर बजाने पर सिपाही ने आवला सासद की गाड़ी रोकी
हूटर बजाने पर सिपाही ने आवला सासद की गाड़ी रोकी

बरेली, जेएनएन : आगरा से लौट रहे आवला सासद की गाड़ी सुभाष नगर में हूटर बजाते हुए दाखिल हुई तो तैनात सिपाही ने रोक ली। सिपाही ने पूछा इतनी रात कहा जा रहे हो? सासद के गनर ने कार से उतर कर परिचय दिया। इस पर सिपाही ने उन्हें जाने को कहा। हालांकि सासद ने इस दौरान फोन एसएसपी को कर दिया। इस पर इंस्पेक्टर सुभाष नगर मौके पर पहुंचे। बाद में सिपाही ने सासद को सॉरी बोला।

बुधवार देर रात करीब तीन बजे आवला सासद धर्मेंद्र कश्यप अपनी पत्नी व बेटी के साथ आगरा से किसी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। उनकी गाड़ी जब सुभाष नगर बाजपेई वाली गली से निकल कर ढाल के आगे नाले के पास पहुंची कि तभी वहा तैनात एक सिपाही ने हाथ देकर रोक लिया। गाड़ी हूटर बजाते हुए जा रही थी इसके चलते सिपाही को अंदेशा नहीं हो सका कि इसमें सासद खुद बैठे हैं। उसने गाड़ी रुकते ही पूछा इतनी रात में हूटर बजाते हुए कहा जा रहे हैं। इस पर सासद का गनर गाड़ी से उतरा और उसने परिचय दिया। इसी बीच सासद भी गाड़ी से उतर आए। सिपाही ने कहा कि वह समझ नहीं पाया था कि गाड़ी में सासद भी हैं। इसी बीच सासद ने एसएसपी शैलेश पाडेय को फोन किया तो मौके पर इंस्पेक्टर सुभाष नगर हरीशचंद्र जोशी को भेजा। इंस्पेक्टर के पहुंचने पर मामला शात हुआ। सिपाही ने सासद को सॉरी बोला, इसके बाद सासद चले गए। एसएसपी शेलेश पाडेय ने बताया कि सिपाही ड्यूटी पर था। वह समझ नहीं पाया था कि उसमें जनप्रतिनिधि हैं। जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा था। कोई विशेष बात नहीं हुई थी।

chat bot
आपका साथी