बरेली में गुस्साए सपा पार्षद ने बीजेपी में जाने की दी धमकी, बोले - हिंदू हूं इसलिए मेरी अनदेखी की

नगर निगम कार्यकारिणी समिति के चुनाव में सपा पार्षदों की गुटबाजी सामने आई। पार्षद नरेश पटेल ने इसे अल्पसंख्यक तुष्टिकरण से जोड़ दिया। कहा कि हिंदू हूं इसलिए सपा ने मेरी अनदेखी की प्रत्याशी नहीं बनाया। उन्होंने भाजपा में जाने की धमकी दे डाली।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 01:13 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 01:13 PM (IST)
बरेली में गुस्साए सपा पार्षद ने बीजेपी में जाने की दी धमकी, बोले - हिंदू हूं इसलिए मेरी अनदेखी की
बरेली में गुस्साए सपा पार्षद ने बीजेपी में जाने की दी धमकी, बोले - हिंदू हूं इसलिए मेरी अनदेखी की

बरेली, जेएनएन। नगर निगम कार्यकारिणी समिति के चुनाव में सपा पार्षदों की गुटबाजी सामने आई। पार्षद नरेश पटेल ने इसे अल्पसंख्यक तुष्टिकरण से जोड़ दिया। कहा कि हिंदू हूं इसलिए सपा ने मेरी अनदेखी की, प्रत्याशी नहीं बनाया। उन्होंने भाजपा में जाने की धमकी दे डाली।

दैनिक जागरण ने दो दिन पहले सपा कार्यालय में गुपचुप तरीके से दो पार्षदों के नाम प्रत्याशी के तौर पर तय कर लिए जाने की खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद आनन-फानन परिवर्तन हुआ। पार्टी पार्षदों से वोटिंग कराई गई तो सलीम पटवारी का नाम लिया गया। हालांकि आखिरी वक्त में शमीम अहमद और तबस्सुम नफीस को प्रत्याशी बनाया गया। इससे पार्षद नरेश पटेल, अकील गुड्डू समेत अन्य पार्षद नाराज हो गए।

सोमवार दोपहर को पार्षद नरेश पटेल ने कहा कि पहले बीडीए सदस्य तय करने में, अब कार्यकारिणी प्रत्याशी बनाने में अनदेखी की गई। एक धार्मिक स्थल की सिफारिश पर प्रत्याशी तय होने की बात भी कही। आरोप लगाया कि पार्टी में हिंदू पार्षदों की ओर ध्यान नहीं जा रहा है। वह भाजपा में शामिल होने की चेतावनी देकर चले गए।

बोले पदाधिकारी

महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी इस बाबत बोले कि पार्षद नरेश पटेल की गतिविधियां संदिग्ध चल रही थी। वह पार्टी की बैठकों में भी नहीं आ रहे थे। कार्यकारिणी समिति चुनाव के लिए प्रत्याशी सभी की सहमति से बनाए गए थे। जिला उपाध्यक्ष प्रमोद बिष्ट ने बताया कि पार्षद नरेश पटेल प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से नाराज जरूर हैं, लेकिन वह सपा में ही बने रहेंगे। 

chat bot
आपका साथी