डिस्कशन और केस लॉ का एनालिसिस विधि के छात्रों के लिेेए है जरुरी

​​​​​एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के विधि विभाग में एलएलएम प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के स्वागत के लिए वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर आशा चौबे ने कहा कि चिंतन मनन की क्षमता बनी रहे इसलिए शिक्षक का होना जरूरी है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 04:20 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 04:20 PM (IST)
डिस्कशन और केस लॉ का एनालिसिस विधि के छात्रों के लिेेए है जरुरी
चिंतन मनन की क्षमता बनी रहे, इसलिए शिक्षक का होना जरूरी है।

बरेली, जेेएनएन। ​​​​​एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के विधि विभाग में एलएलएम प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के स्वागत के लिए वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर आशा चौबे ने कहा कि चिंतन मनन की क्षमता बनी रहे, इसलिए शिक्षक का होना जरूरी है। विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित सिंह ने स्टूडेंट्स को सफलता के मंत्र बताए। उन्होंने कहा कि सतत अध्ययन, डिस्कशन, केस लॉ का एनालिसिस, आदि विधि के विद्यार्थियों के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि लगातार क्लास रूम सेमिनार प्रेजेंटेशन से आत्मविश्वास बढ़ता है जिससे इंटरव्यू देने में बहुत मदद मिलती है कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ ए. के. सिंह और डा. पवन सिंह, विधि विभाग के शिक्षक डॉ. अशोक कुमार, डॉ कामिनी विश्वकर्मा, मोहम्मद नईम, अशोक कुमार, प्रसून त्रिवेदी ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी