बरेली में एंबुलेंस चालक नहीं मान रहे प्रशासन द्वारा निर्धारित किराया

मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद प्रशासन ने एंबुलेंस की दरें तय की थीं। किमी के हिसाब से ही एंबुलेंस चालकों को तीमारदारों से किराया लेना चाहिए लेकिन एंबुलेंस चालक मनमानी पर उतारू हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:35 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:35 AM (IST)
बरेली में एंबुलेंस चालक नहीं मान रहे प्रशासन द्वारा निर्धारित किराया
बरेली में एंबुलेंस चालक नहीं मान रहे प्रशासन द्वारा निर्धारित किराया

बरेली, जेएनएन: मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद प्रशासन ने एंबुलेंस की दरें तय की थीं। किमी के हिसाब से ही एंबुलेंस चालकों को तीमारदारों से किराया लेना चाहिए, लेकिन एंबुलेंस चालक मनमानी पर उतारू हैं। दैनिक जागरण ने सोमवार को हकीकत परखने के लिए एंबुलेंस चालकों से संपर्क किया। चार एंबुलेंस चालकों में सिर्फ एक ने ही प्रशासन द्वारा तय किराये पर कोविड मरीज को ले जाने की हामी भरी। पेश है रिपोर्ट..।

केस एक

चार किमी फासले के मांगे तीन हजार

संवाददाता: भइया मरीज को सुभाषनगर से सिद्धि विनायक अस्पताल लेकर जाना है।

चालक : जी, ले जाएंगे।

संवाददाता: कितने रुपये लगेंगे?

चालक: तीन हजार रुपये।

संवाददाता: स्थिति सही नहीं चल रही है, थोड़े पैसे कम कर लो।

चालक: आप 2500 रुपये दे देना, वैसे सही पैसे बताएं हैं। आक्सीजन ही इतनी मुश्किल से मिल रही है।

संवाददाता: चलो ठीक है, हम एक बार घर पर बात करके बताते हैं।

चालक: आप बात कर लीजिए, छोड़ तो मैं दूंगा ही।

--

केस दो

सुभाषनगर से सिटी स्टेशन रोड के दो हजार रुपये

संवाददाता: मरीज को लेकर जाना है। सुभाषनगर से विनायक अस्पताल सिटी स्टेशन रोड।

चालक: ले आएंगे।

संवाददाता: कितने रुपये लेंगे आप।

चालक: दो हजार रुपये लगेंगे और किसी दूसरे अस्पताल में जाओगे तो कुछ ज्यादा। पहले ये कंर्फम कर लो कि विनायक में बेड मिल जाएगा या नहीं।

संवाददाता: विनायक की जगह किसी और अस्पताल के कितने रुपये लेंगे।

चालक: चार हजार।

संवाददाता : ठीक है, बात करके बताते हैं।

---

केस तीन

एसआरएमएस के लिए ढाई हजार चाहिए

संवाददाता: भइया मरीज सिविल लाइंस से श्रीराममूर्ति स्मारक अस्पताल लेकर जाना है।

चालक: ले जाएंगे, 2500 रुपये लेंगे।

संवाददाता: कुछ कम कर लीजिए।

चालक: नहीं भाई बिल्कुल सही रुपये बताए हैं, जो सरकार ने तय किए हैं। आक्सीजन युक्त 2500 और आक्सीजन रहित 1500 लगेंगे। आगे आपकी इच्छा है।

संवाददाता: हम घर पर एक बार चर्चा कर लें। फिर बताते हैं, आपका नाम क्या है।

चालक: नाम पूछकर क्या करेंगे और फोन काट दिया।

----

केस चार

22 किमी पर प्रशासन के रेट देने को कहा

संवाददाता: भइया मरीज को श्रीराममूर्ति स्मारक अस्पताल लेकर जाना है।

चालक: कहां से।

संवाददाता: सुभाषनगर से, कितने रुपये।

चालक: जो रेट प्रशासन ने तय किए हैं, वही दे देना।

संवाददाता: थोड़ी पैसों की दिक्कत है भइया।

चालक: अरे आप पहले मरीज को अस्पताल पहुंचवाओ, मरीज की जान जरूरी है। रुपये जो इच्छा हो दे देना।

-----------

तीमारदार बोले, रेट ज्यादा तय कर दिए

प्रशासन से तय एंबुलेंस किराये पर तीमारदार भी असंतुष्ट नजर आए। उनका कहना था कि सामान्य रूप से हजार रुपए किराया होना चाहिए। कर्मचारी नगर से मरीज को एंबुलेंस से खुशलोक अस्पताल लेकर आए तीमारदार नरेंद्र विश्नोई ने बताया कि उनसे इतनी दूरी के 28 सौ रुपये लिए हैं। वहीं तीमारदार ममता जोशी ने बताया कि गुलाबराय से विनायक अस्पताल के एंबुलेंस चालक ने दो हजार रुपए लिए। बताती हैं कि उन्होंने एंबुलेंस चालक से यह भी कहा कि अब तो एंबुलेंस के दाम तय हो गए हैं। इस पर चालक ने कहा कि आपकी इच्छा है। जाना है तो बताइये।

मनमानी होने पर यहां करें शिकायत

पुलिस हेल्पलाइन - 112

ट्रैफिक हेल्पलाइन - 7302892388

इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर - 0581-251061

2511021

2428914

2428188

---

नोडल अधिकारी तैनात, उनसे करें संपर्क

राममोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात 9454401032

डॉ आरएन गिरि एसीएमओ 9286368380

जय प्रकाश गुप्ता, एआरटीओ प्रवर्तन 9456205868

----

हमारी अपील है कि अगर एंबुलेंस चालक मनमानी करते हैं तो प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायत करें। नोडल अधिकारी नियुक्त हैं, उनसे संपर्क करें। सौ फीसद कार्रवाई होगी।

महेंद्र कुमार सिंह, एडीएम सिटी

chat bot
आपका साथी