Alert : पीलीभीत में टि‍ड़डी दल के हमले से अलर्ट हुआ शाहजहांपुर, ये की तैयारी

लखीमपुर पीलीभीत व बरेली में टिड्डी दल की दस्तक पर प्रशासन एलर्ट रहा। कृषि गन्ना विभाग समेत संबंधित विभाग पूरे दिन लोकेशन लेते रहे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:50 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 07:50 PM (IST)
Alert : पीलीभीत में टि‍ड़डी दल के हमले से अलर्ट हुआ शाहजहांपुर, ये की तैयारी
Alert : पीलीभीत में टि‍ड़डी दल के हमले से अलर्ट हुआ शाहजहांपुर, ये की तैयारी

शाहजहांपुर, जेएनएन। लखीमपुर, पीलीभीत व बरेली में टिड्डी दल की दस्तक पर प्रशासन एलर्ट रहा। कृषि, गन्ना विभाग समेत संबंधित विभाग पूरे दिन लोकेशन लेते रहे। शाम को टिड्डी दल के पूरनपुर पीलीभीत होते हुए बरेली की ओर चले जाने पर प्रशासन ने राहत महसूस की। हालांकि 450 माउंटेड स्प्रेयर ट्रैक्टर के साथ टिड्डी से निपटने की तैयारी कर ली गई है। ङ्क्षवडी डाट काम से भी टिडडीदल पर नजर रख जा रही है।

गत माह टिड्डी दल बदायूं, फर्रुखाबाद से होते हुए पूर्वाचंल निकल गया था। बुधवार को टिड्डी दल श्रावस्ती में था गुरुवार को एक दल नेपाल, दूसरा लखीमपुर होते हुए पीलीभीत पहुंचा। जिला कृषि रक्षा अधिकारी डा. शिव शंकर गौतम, जिला कृषि अधिकारी डा. सतीश चंद्र पाठक तथा जिला गन्ना अधिकारी डा. खुशरीाम ने सभी कर्मचारियों को एलर्ट कर दिया। किसानों को भी संदेश भेजने शुरू कर दिए गए। हवा का रूख जनपद के किसानों के लिए मुफीद साबित हुआ। टिड्डी दल शाहजहांपुर आने के बजाय आगे बढ़ गया। टिड्डी दल की दस्तक पर चीनी मिल प्रबंधन भी सतर्क रहा।

जिला कृषि रक्षा अधिकारी डा. शिव शंकर गौतम ने बतया टिड्डी दल समूह में छोटा है। लेकिन बचाव के लिए पुख्ता प्रबंध है।ङ्क्षवडी डाट कॉम से नजर रखी जा रही है। नियंत्रण के लिए पर्याप्त रसायन तैयार है। पांच फायर ब्रिगेड, 450 ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर से रसायन की बौछार कर टिड्डी को नीचे उतरते ही मार दिया जाएगा।  

chat bot
आपका साथी