Alert : दशहरा और ईद मिलादुन्नबी को लेकर अलर्ट हुआ खुफिया विभाग, कर रहा निगरानी

लगातार पड़ने वाले त्योहारों को लेकर जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है। अधिकारियों ने त्योहारों के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा और निगरानी के निर्देश दिए है। इसी के साथ खुफिया विभाग को भी चौकन्ना रहने के निर्देश दिए है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 02:49 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 02:49 PM (IST)
Alert : दशहरा और ईद मिलादुन्नबी को लेकर अलर्ट हुआ खुफिया विभाग, कर रहा निगरानी
दशहरा और ईद मिलादुन्नबी को लेकर अलर्ट हुआ खुफिया विभाग, कर रहा निगरानी

बरेली, जेएनएन। लगातार पड़ने वाले त्योहारों को लेकर जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है। अधिकारियों ने त्योहारों के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा और निगरानी के निर्देश दिए है। इसी के साथ खुफिया विभाग को भी चौकन्ना रहने के निर्देश दिए है। रविवार को दशहरा फिर ईद मिलादुन्नबी के त्यौहार को लेकर शनिवार को जिले के सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक भी की गई है और लोगों को त्यौहार पर किसी तरह के जुलूस आदि नहीं निकालने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान खुराफातियों को चेतावनी भी दी गई है और अपील भी की गई है कि अगर कोई भी खुराफात करे तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे। वहीं सोशल साइट की निगरानी साइबर सेल को सौपी गई है। जिससे खुराफाती सोशल साइट पर कोई अफवाह आदि न फैला सके। जिसके बाद साइबर सेल को फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर लगातार नजर बनाए हुए है। अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिए है कि अगर त्यौहार पर अगर कोई भी खुराफात करे और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। 

chat bot
आपका साथी