बेटे की हत्या बाद समझाैते के लिए पिता काे धमका रहे हत्याराेपित, छह साल पहले भाला घाेपकर किया था कत्ल

Bareilly Crime News बिशारतगंज थाना क्षेत्र में आठ वर्षीय बच्चे की गला घोंपकर हत्या के मामले में आरोपितों ने बच्चे के पिता पर समझौते का दबाव बनाया है। जब उन्होंने ने मना किया तो आरोपित धमका रहे हैं। बच्चे का पिता कम पढ़े लिखे हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:30 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:30 PM (IST)
बेटे की हत्या बाद समझाैते के लिए पिता काे धमका रहे हत्याराेपित, छह साल पहले भाला घाेपकर किया था कत्ल
बेटे की हत्या बाद समझाैते के लिए पिता काे धमका रहे हत्याराेपित, छह साल पहले भाला घाेपकर किया था कत्ल

बरेली, जेेएनएन। Bareilly Crime News : बिशारतगंज थाना क्षेत्र में आठ वर्षीय बच्चे की गला घोंपकर हत्या के मामले में आरोपितों ने बच्चे के पिता पर समझौते का दबाव बनाया है। जब उन्होंने ने मना किया तो आरोपित धमका रहे हैं। बच्चे का पिता कम पढ़े लिखे हैं। उन्हें यह भी नहीं पता कि कौन से कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। आरोप की आरोपित पक्ष पुलिस की शह पर मुकदमा वापस लेने के लिए धमका रहा है। पीड़ित पक्ष ने एसएसपी को ट्वीट कराकर मामले की शिकायत की है।

बिशारतगंज के गांव रहमानपुर निवासी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि सितंबर 2014 में गांव के महावीर सिंह एवं अन्य ने विवाद के दौरान उनके आठ साल के बेटे आशीष की भाला घोंपकर हत्या कर दी थी। छह महीने बाद ही आरोपित पक्ष जमानत पर छूट गए। अब आरोपित उन्हें धमका रहा और मुकदमे में समझौते की धमकी दे रहे हैं।

आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मी भी उनका पक्ष लेकर धमकाते हैं। कृष्णपाल ने बताया कि वह कम पढ़े लिखे हैं तो उन्हें यह भी नहीं पता कि मुकदमा किस कोर्ट में चल रहा है। पुलिस सुनवाई नहीं करती इसलिए उनके परिचित विक्रम सिंह परमार ने इस संबंध में एसएसपी को ट्वीट कर शिकायत की है। विक्रम के ट्वीट पर मामले की जांच बिशारतगंज पुलिस को सौंपी गई है।

जांच के आदेश मिले है। सोमवार को गांव में टीम भेजी गई है। पीड़ित को मदद का आश्वासन दिया गया है। आरोपितों को चेतावनी दी गई है। बृजकिशोर मिश्रा, थाना प्रभारी 

chat bot
आपका साथी