बरेली में लंबे इंतजार के बाद रोशन होगा एयरपोर्ट, लगा बिजली का कनेक्शन, जानिए कितने कराेड़ से हाेगा राेशन

Electricity Connection in Bareilly Airport लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बरेली एयरपोर्ट को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एमवीवीएनएल) से बिजली कनेक्शन मिल गया है। दोहना सब स्टेशन से लाइन बिछाने के बाद एयरपोर्ट में ही बनाए गए।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 12:57 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 12:57 PM (IST)
बरेली में लंबे इंतजार के बाद रोशन होगा एयरपोर्ट, लगा बिजली का कनेक्शन, जानिए कितने कराेड़ से हाेगा राेशन
बरेली में लंबे इंतजार के बाद रोशन होगा एयरपोर्ट, लगा बिजली का कनेक्शन, जानिए कितने कराेड़ से हाेगा राेशन

बरेली, जेएनएन। Electricity Connection in Bareilly Airport : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बरेली एयरपोर्ट को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एमवीवीएनएल) से बिजली कनेक्शन मिल गया है। दोहना सब स्टेशन से लाइन बिछाने के बाद एयरपोर्ट में ही बनाए गए। सब स्टेशन तक सप्लाई लाइन पहले ही बिछ चुकी थी। शनिवार को बिजली महकमे के वितरण विभाग ने यहां 500 केवीए का कनेक्शन भी लगा दिया। हालांकि अभी एयरपोर्ट सब स्टेशन से एयरपोर्ट रोशन नहीं हुआ है।

इसे करने से पहले दो दिन तक ट्रायल लिया जाएगा। जिससे बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता चेक की जा सके। वहीं एयरपोर्ट पर पांच-पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर लगने प्रस्तावित हैं। एक ट्रांसफार्मर से आपूर्ति होनी है, जबकि दूसरा ट्रांसफार्मर आपात स्थिति में उपयोग लाया जाना है। हालांकि अभी तक केवल एक ट्रांसफार्मर ही एयरपोर्ट सब स्टेशन पर लगाया गया है। पांच एमवीए क्षमता का दूसरा ट्रांसफार्मर लगना बाकी है।

9.58 करोड़ रुपये से 13 किमी लाइन व सब स्टेशन का काम 

दोहना सब स्टेशन से एयरपोर्ट तक 13 किलोमीटर लंबी 33 केवी लाइन बिछाई गई है। वहीं सब स्टेशन भी बनाया गया है। इस पर करीब 9.58 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। दोहना सब स्टेशन से लाइन बिछाए जाने से एयरपोर्ट रोशन करने तक का काम बिजली महकमे के चार उप विभाग संभाल रहे हैं। सब स्टेशन बनाने का काम सिविल डिवीजन, लाइन बिछाने की जिम्मेदारी माध्यमिक, बिजली कनेक्शन देने का काम ट्रांसमिशन विभाग और वितरण में मीटर लगाने और बिलिंग की जिम्मेदारी होगी।

बरेली एयरपोर्ट पर 500 केवीए का बिजली कनेक्शन लगा दिया गया है। जल्द ही ट्रायल के बाद एयरपोर्ट दोहना सब स्टेशन से आ रही सप्लाई से रोशन होगा। - अशोक कुमार चौरसिया, अधीक्षण अभियंता, बरेली (ग्रामीण)

chat bot
आपका साथी