बरेली में 27 घंटे बाद केवल सदर बाजार की ही ठीक हो सकी पाइपलाइन, बीआइ बाजार के लोग पानी के लिए तरसे

छावनी क्षेत्र में गुरुवार को फटी पाइपलाइन शुक्रवार देर शाम दुरुस्त हो सकी। हालांकि 27 घंटे बाद भी छावनी परिषद की टीम आधा काम ही कर सकी। केवल सदर बाजार की जलापूर्ति सुचारू हो सकी है। वहीं बीआइ बाजार क्षेत्र की फटी पाइपलाइन शुक्रवार शाम तक दुरुस्त नहीं हो सकी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:34 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:34 PM (IST)
बरेली में 27 घंटे बाद केवल सदर बाजार की ही ठीक हो सकी पाइपलाइन, बीआइ बाजार के लोग पानी के लिए तरसे
बीआइ बाजार क्षेत्र से जुड़ी वाटरलाइन आज सुधरेगी, छावनी क्षेत्र में गुरुवार को दिन में फटी थी पाइपलाइन।

बरेली, जेएनएन।छावनी क्षेत्र में गुरुवार को फटी पाइपलाइन शुक्रवार देर शाम दुरुस्त हो सकी। हालांकि 27 घंटे बाद भी छावनी परिषद की टीम आधा काम ही कर सकी। केवल सदर बाजार की जलापूर्ति सुचारू हो सकी है। वहीं, बीआइ बाजार क्षेत्र की फटी पाइपलाइन शुक्रवार शाम तक दुरुस्त नहीं हो सकी। ऐसे में शुक्रवार को केवल सदर बाजार के इलाके में ही लोगों को पानी मिल सका। बीआइ बाजार के लोग गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी पूरे दिन पानी के टैंकरों के सहारे ही रहे। कैंट बोर्ड के अभियंता आरके माहेश्वरी ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को ठीक करने के लिए जरूरी संसाधन जुटाने में समय लगा। शनिवार को बीआइ बाजार की जलापूर्ति भी जल्द से जल्द बहाल कर दी जाएगी। तब तक सभी मुहल्लों में पानी के टैंकर भेज दिए जाएंगे। शुक्रवार को भी जलापूर्ति सुचारू होने से पहले दोनों मुहल्लों में कई राउंड पानी के टैंकर भेजे गए थे।

chat bot
आपका साथी