जिला बार एसाेसिएशन चुनाव के लिए अधिवक्ताओं ने किया नामांकन, छह अगस्त को होगा मतदान

Badaun Bar Association Nomination News बदायूं जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए बुधवार काे उम्मीदवार अधिवक्ता अपना नामांकन कर रहे है अधिवक्ताओं को यह नामांकन कल यानि मंगलवार को ही करना था लेकिन वरिष्ठ अधिवक्ता उमा शंकर शर्मा के आकस्मिक निधन के चलते नामांकन टाल दिया गया था।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 01:52 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:38 PM (IST)
जिला बार एसाेसिएशन चुनाव के लिए अधिवक्ताओं ने किया नामांकन, छह अगस्त को होगा मतदान
जिला बार एसाेसिएशन चुनाव के लिए अधिवक्ताओं ने किया नामांकन, छह अगस्त को होगा मतदान

बरेली, जेएनएन। Badaun Bar Association Nomination News : बदायूं जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए बुधवार काे उम्मीदवार अधिवक्ता अपना नामांकन कर रहे है अधिवक्ताओं को यह नामांकन कल यानि मंगलवार को ही करना था लेकिन वरिष्ठ अधिवक्ता उमा शंकर शर्मा के आकस्मिक निधन के चलते नामांकन की प्रक्रिया को टाल दिया गया था।इसके अलावा एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन बीडी मथुरिया ने चुनाव का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

वार्षिक चुनाव का कार्यक्रम पहले से तय था। जिला बार और जिला सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से मंगलवार काे विरत रहे थे। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन ने चुनाव कार्यक्रम जारी करते हुए बताया था कि बुधवार को 11 बजे से चार बजे तक नामांकन होगा। शाम पांच बजे नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 29 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 जुलाई को नामांकन पत्रों पर आने वाली आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 31 जुलाई को नाम वापस लिए जा सकेंगे। छह अगस्त को सुबह नौ बजे से मतदान कराया जाएगा। मतदान के बाद वोटों की गिनती कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी