Admission in Bareilly : आज से बंद हो जाएंगे स्नातक प्रथम सत्र में प्रवेश, छात्रों के अनुरोध पर बढ़ाई थी अंतिम तिथि

Admission in Bareilly एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सत्र में नई शिक्षा नीति के तहत संबद्ध महाविद्यालयों से प्रवेश के निर्देश 31 जुलाई को ही जारी किए थे। जारी गाइड लाइन के तहत स्नातक प्रथम सत्र के प्रवेश की अंतिम तिथि पहले ही समाप्त हो गई थी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 03:38 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 03:38 PM (IST)
Admission in Bareilly : आज से बंद हो जाएंगे स्नातक प्रथम सत्र में प्रवेश, छात्रों के अनुरोध पर बढ़ाई थी अंतिम तिथि
Admission in Bareilly : आज से बंद हो जाएंगे स्नातक प्रथम सत्र में प्रवेश

बरेली, जेएनएन। Admission in Bareilly : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सत्र में नई शिक्षा नीति के तहत संबद्ध महाविद्यालयों से प्रवेश के निर्देश 31 जुलाई को ही जारी किए थे। जारी गाइड लाइन के तहत स्नातक प्रथम सत्र के प्रवेश की अंतिम तिथि पहले ही समाप्त हो गई थी। बाद में छात्र संगठनों व महाविद्यालयों द्वारा इसकी अंतिम तिथि बढ़ाए जाने का अनुरोध विश्वविद्यालय से किया गया था। जिस पर कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने कुलपति प्रो. केपी सिंह की अनुमति पर प्रवेश की तिथि 27 सितंबर तक बढ़ाई थी।

जारी निर्देश में 600 रुपये प्रति छात्र विलंब शुल्क के साथ ही पंजीकरण कराने के निर्देश दिए थे। रविवार रात 8.30 बजे तक विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सत्र में कुल 1,59,607 छात्रों ने पंजीकरण व इसके सापेक्ष 1,28,636 छात्रों की फीस जमा की जा चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा प्रवेश 98,809 बीए में हुए हैं। इसमें 47,931 छात्र व 50,871छात्राएं व सात थर्ड जेंडर शामिल हैं। जबकि बीएससी में कुल 36,266 छात्रों ने प्रवेश लिए हैं। जिसमें 21483 छात्र व 14,780 छात्राएं व दो थर्ड जेंडर शामिल हैं। इसी प्रकार बीकाम में कुल 9,284 प्रवेश हुए हैं। जिसमें से 5670 छात्र व 3614 छात्राएं शामिल हैं। बता दें कि विश्वविद्यालय से नौ जिलों के कुल 563 विद्यालय संबद्ध है। जिसमें 56 राजकीय, एडेड व 507 सेल्फ फाइनेंस है।

chat bot
आपका साथी