Action : नवजात की गर्भ में मौत के मामले में सख्त हुआ प्रशासन दिए जांच के आदेश Bareilly News

जिला महिला अस्पताल में नवजात की गर्भ में मौत होने का मामला तूल पकड़ गया। इसके बाद एडी हेल्थ डॉ.राकेश दुबे ने सीएमएस को पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:44 PM (IST)
Action : नवजात की गर्भ में मौत के मामले में सख्त हुआ प्रशासन दिए जांच के आदेश Bareilly News
Action : नवजात की गर्भ में मौत के मामले में सख्त हुआ प्रशासन दिए जांच के आदेश Bareilly News

बरेली, जेएनएन। जिला महिला अस्पताल में नवजात की गर्भ में मौत होने का मामला तूल पकड़ गया। इसके बाद एडी हेल्थ डॉ.राकेश दुबे ने सीएमएस को पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैैं। साथ ही हिदायत दी कि चिकित्सक किसी के इलाज में लापरवाही न बरतें।

दरअसल, मोहनपुर नकटिया निवासी गर्भवती पूजा प्रसव के लिए बीती 19 मई को जिला महिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शनिवार तक डॉक्टरों ने प्रसव नहीं किया। जब हंगामा मचाया तो ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद बच्चा मरा हुआ था। इस पर गुस्साए परिजनों ने हंगामा शुरू किया था। परिजनों का आरोप था कि पूजा 19 मई को भर्ती हुई थी।

इसके बाद भी चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू नहीं किया गया। उसे कुछ चेकअप करने के बाद कोरोना वार्ड में भर्ती करा दिया। उसका सैंपल लिया गया और कोरोना की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जाने लगा। दो दिन पहले चिकित्सकों ने अल्ट्रासाउंड किया तो भी बच्चे में हलचल नहीं थी। बावजूद इसके ऑपरेशन नहीं किया। कोरोना रिपोर्ट के इंतजार में दो दिन तक गर्भ में बच्चा मरा पड़ा रहा।

chat bot
आपका साथी