India vs Pakistan T20 World Cup का स्टेटस लगाने वाले बरेली के जेल वार्डर पर होगी कार्रवाई, डीआइजी काे भेजी रिपोर्ट

India vs Pakistan T20 World Cup Whatsapp Status Case टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान की जीत पर विवादित पोस्ट करने के मामले में बुधवार को जिला जेल का जेल वार्डर अर्श अली मलिक का स्पष्टीकरण लिया गया। स्पष्टीकरण में वह खुद को पाक-साफ बताता रहा।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 03:55 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 03:55 PM (IST)
India vs Pakistan T20 World Cup का स्टेटस लगाने वाले बरेली के जेल वार्डर पर होगी कार्रवाई, डीआइजी काे भेजी रिपोर्ट
India vs Pakistan T20 World Cup का स्टेटस लगाने वाले बरेली के जेल वार्डर पर होगी कार्रवाई

बरेली, जेएनएन। India vs Pakistan T20 World Cup Whatsapp Status Case: टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान की जीत पर विवादित पोस्ट करने के मामले में बुधवार को जिला जेल का जेल वार्डर अर्श अली मलिक का स्पष्टीकरण लिया गया। स्पष्टीकरण में वह खुद को पाक-साफ बताता रहा। मामले में जिला जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने पूरी रिपोर्ट डीआइजी एवं वरिष्ठ जेल अधीक्षक सेंट्रल जेल आरएन पांडेय को भेज दी है। मामले में जेल वार्डर का निलंबन तय माना जा रहा है। बीते माह ही जेल वार्डर ने विभाग में तैनाती पाई है।

फरीदापुर में रहने वाले युवक ने भी किया विवादित पाेस्ट, दर्ज हुआ मुकदमा

टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान की जीत पर जिला जेल में तैनात जेल वार्डर के विवादित पोस्ट का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि बुधवार को एक और मामला सामने आ गया। इज्जतनगर के फरीदापुर के रहने युवक ने पाक की हिमायत करते हुए वाट्सएप स्टेटस पर विवादित पोस्ट डाला। लिखा कि वाह मेरे शेर औलादों को मुंह तोड़ जवाब दे दिया। मामले में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रोहिताश्व कुमार की तहरीर पर इज्तनगर पुलिस ने आरोपित आयान खान के खिलाफ आइटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है।

रोहिताश्व कुमार के मुताबिक, आयान खान ने वाट्सएप स्टेटस पर लिखा कि मुंह तोड़ जवाब के आगे आयान खान ने लिखा कि जब बच्चे बाप की इनसल्ट करें तो ऐसा ही करना चाहिए। बाप को अपने बेटो को लिए। बकायदा, पाक क्रिकेटर का फोटो व हसी की इमोजी लगाकर स्टेटस पोस्ट किया गया। इज्जतनगर थाने में दी गई तहरीर में रोहिताश्व ने कहा कि जो व्यक्ति भारत का नागरिक होकर अपने ही देशवासियों की भावनाओं को मजाक बना रहा है। इससे प्रतीत होता है कि यह व्यक्ति समाज के लिए खतरा साबित होगा। मामले के विरोध में काफी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता थाने पहुंचे। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपित आयान खान एल्युमिनियम का काम करता है। इज्जतनगर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी