एलएलबी परीक्षा में पकड़े गए 37 नकलची छात्रों पर हुई कार्रवाई, 13 छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा की निरस्त

Rohilkhand University News महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से एलएलबी की परीक्षा के दौरान पकड़े गए 37 नकलचियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इसमें नकल करते पकड़े गए 13 परीक्षार्थियों की पूरे सेमेस्टर की परीक्षा निरस्त कर दी गई है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 03:10 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 03:10 PM (IST)
एलएलबी परीक्षा में पकड़े गए 37 नकलची छात्रों पर हुई कार्रवाई, 13 छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा की निरस्त
एलएलबी परीक्षा में पकड़े गए 37 नकलची छात्रों पर हुई कार्रवाई, 13 छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा की निरस्त

बरेली, जेएनएन। Rohilkhand University News : महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से एलएलबी की परीक्षा के दौरान पकड़े गए 37 नकलचियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इसमें नकल करते पकड़े गए 13 परीक्षार्थियों की पूरे सेमेस्टर की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। जबकि 24 परीक्षार्थियों पर अर्थ दंड लगाया गया है।

 रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा दिसंबर 2020 में एलएलबी की परीक्षा कराई गईं थी। इस दौरान नकल करते पकड़े जाने वाले परीक्षार्थियों पर नियमों और एक्सपर्ट की राय के बाद पहली बार सख्ती के साथ दंड दिया गया है। परीक्षा के दौरान कुल 42 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए थे। इनमें से 13 परीक्षार्थियों की पूरे सेमेस्टर की परीक्षा निरस्त की गई। यह सभी 13 परीक्षार्थी नकल करते समय पर्ची आदि लिए पकड़े गए थे।

मीडिया सेल प्रभारी व विधि विभागाध्यक्ष प्रो. अमित सिंह ने बताया कि 23 परीक्षार्थियों पर आर्थिक दंड लगाए जाने की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा पांच ऐसे परीक्षार्थी भी हैं जिन्हें कोई ठोस सुबूत न होने पर दोष मुक्त किया गया है। बताया कि विश्विद्यालय परीक्षा की सुचिता को लेकर गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। नकलविहीन परीक्षा करना विश्वविद्यालय का लक्ष्य है। भविष्य में होनी वाली सभी परीक्षाओ में सख्ती के साथ कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी