बरेली में लखनऊ व बलिया के लोगों का कारनामा, रेलवे में भर्ती के नाम पर युवक की बिकवा दी भैंस, पढ़िए ये दिलचस्प मामला
रेलवे में भर्ती के नाम पर युवक से ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने युवक को रेलवे में ग्रुप डी के पद पर भर्ती कराने का झांसा दिया। भरोसे में आकर युवक ने खेती व भैंस बेचकर छह लाख रुपये का प्रबंध कर आरोपितों को दे दिया।
बरेली, जेएनएन। Bareilly Crime : रेलवे में भर्ती के नाम पर युवक से ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने युवक को रेलवे में ग्रुप डी के पद पर भर्ती कराने का झांसा दिया। भरोसे में आकर युवक ने खेती व भैंस बेचकर छह लाख रुपये का प्रबंध कर आरोपितों को दे दिया। इसके बाद न ही नौकरी मिली और न ही रकम वापस की गई। कोर्ट के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने मामले में पांच आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपितों में साहूकारा खेड़ा रिठौरा का राम बहादुर उर्फ मास्टर, वरकापुर का संजीव कुमार, जानकीपुरम लखनऊ का नाहर सिंह पुष्कर, किर्डरापुर बलिया का उदयभान व बाबूराम यादव का नाम शामिल है।
पीड़ित शोभाराम यादव इज्जतनगर के कलांपुर के रहने वाले हैं। बताया कि वर्ष 2014 में राम बहादुर घर आए और रेलवे में ग्रुप डी के पद पर भर्ती के लिए जगह निकले होने की बात बताई। राम बहादुर के साथ-साथ संजीव का उसके घर आना जाना था। आरोपितों ने कहा कि कब तक खेती-बाड़ी व दूध का काम करते रहोगो। एक बार नौकरी लग जाएगी तो सब बढ़िया हो जाएगा। आरोपितों ने छह लाख रुपये खर्च आने की बात कही। इस पर पीड़ित ने अपनी जमीन के साथ भैंस भी बेच दी और छह लाख रुपये का प्रबंध किया। आरोपितों ने फार्म भरवाया। सारी प्रक्रियाएं पूरी कराई।
इस पर पीड़ित को आरोपितों पर भरोसा हो गया और छह लाख रुपये दे दिए। आरोप है कि कुछ समय बाद बाबूराम ने शोभाराम को ट्रेनिंग लेटर के लिए कलकत्ता बुलाया। ट्रेनिंग लेटर दिया। फिर सभी पांचों ने आरोपितों ने पीड़ित को लखनऊ बुलाया। लंबा समय बीत जाने के बाद भी जब कुछ नहीं हुआ तो पीड़ित ने रकम वापस मांगी। हर बार आरोपित काम होने की बात कहते रहे। फिर भी काम न हुआ तो पुलिस से शिकायत की। आरोप है थाने में सुनवाई नहीं हुई। इस पर युवक कोर्ट गया। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।