बरेली में दारोगा का कारनामा, पांच हजार में निपटाया रिकवरी वारंट

उत्तर प्रदेश के बरेली के दारोगा ने अदालत के रिकवरी वारंट को महज पांच हजार रुपए में निपटा दिया। जिसके बाद अब अदालत ने नोटिस जारी कर दारोगा से जवाब तलब किया है। निदा खान व शीरान रजा के केस में कोतवाली के दारोगा भी लपेटे में आ गए है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 05:15 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 05:15 PM (IST)
बरेली में दारोगा का कारनामा, पांच हजार में निपटाया रिकवरी वारंट
बरेली में दारोगा का कारनामा, पांच हजार में निपटाया रिकवरी वारंट

बरेली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के बरेली के दारोगा ने अदालत के रिकवरी वारंट को महज पांच हजार रुपए में निपटा दिया। जिसके बाद अब अदालत ने नोटिस जारी कर दारोगा से जवाब तलब किया है। निदा खान व शीरान रजा के केस में कोतवाली के दारोगा भी लपेटे में आ गए है। निदा के शीरान रजा पर गुजारा खर्च के 1.20 लाख रूपये बकाया हैं।

फैमिली कोर्ट ने शीरान के खिलाफ रिकवरी वारंट जारी कर रखा है। आरोप है कि कोतवाली में तैनात दारोगा विक्रम सिंह ने शीरान के भाई से पांच हजार रुपये का चेक लेकर अदालत को रिपोर्ट दी कि दबिश देने पर शीरान घर पर नहीं मिला।

प्रधान न्यायाधीश हरीश त्रिपाठी ने दारोगा को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अदालत का मानना है कि दारोगा ने आरोपित को अनुचित लाभ देकर ऐसी हरकत की है। यदि 20 जनवरी को दारोगा ने लिखित जवाब नहीं दिया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी