बरेली में जालसाज का कारनामा, बिना ओटीपी बताए 89 बार में खाते से निकले 2.70 लाख

Cyber Crime इज्जतनगर के कर्मचारी नगर क्षेत्र के एक युवक के खाते से बिना ओटीपी बताए खाते से 2.70 लाख रुपये निकल गए। पीड़ित ने साइबर सेल से शिकायत की तो उन्होंने बैंक द्वारा रकम लौटवाने का आश्वासन दिया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 12:54 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 12:54 PM (IST)
बरेली में जालसाज का कारनामा, बिना ओटीपी बताए 89 बार में खाते से निकले 2.70 लाख
बरेली में जालसाज का कारनामा, बिना ओटीपी बताए 89 बार में खाते से निकले 2.70 लाख

बरेली, जेएनएन। Cyber Crime : इज्जतनगर के कर्मचारी नगर क्षेत्र के एक युवक के खाते से बिना ओटीपी बताए खाते से 2.70 लाख रुपये निकल गए। पीड़ित ने साइबर सेल से शिकायत की तो उन्होंने बैंक द्वारा रकम लौटवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी बैंक ने रकम नहीं लौटाई। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की तो उनके निर्देश पर इज्जतनगर पुलिस ने ठगी का मुकदमा दर्ज किया।

कर्मचारी नगर निवासी अमित शर्मा ने बताया कि उनका एसबीआइ में खाता है। 11 दिसंबर को उनके खाते से 89 बार में 2.70 लाख रुपये निकाल लिए गए। इस दौरान बैंक द्वारा उनके मोबाइल नंबर पर कोई ओटीपी भी नहीं भेजा गया। मामले की शिकायत बैंक के साथ साइबर थाने में की गई। दोनों जगह अश्वासन दिया गया कि रकम वापस हो जाएगी। एक महीने से अधिक समय हो जाने के बाद भी खाते में रकम नहीं लौटी। पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत की तो उनके आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी