बदायूं में आसफपुर उप डाकघर पर कनेक्टिविटी ठप हाेने से परेशान हुए खाताधारक, नही हाे पाया लेन-देन

कस्बा स्थित उप डाकघर पर कनेक्टिविटी में लंबे अर्से से दिक्कत आ रही है। इस वजह से उप डाकघर के सभी कार्य बाधित हो रहे है। यहां खाताधारकों के लेन देन नहीं हो पा रहे है। स्पीड पोस्ट आरडी एफडी और रजिस्ट्री जैसे कार्य भी नहीं हो पा रहे है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:59 PM (IST)
बदायूं में आसफपुर उप डाकघर पर कनेक्टिविटी ठप हाेने से परेशान हुए खाताधारक, नही हाे पाया लेन-देन
बदायूं में आसफपुर उप डाकघर पर कनेक्टिविटी ठप हाेने से परेशान हुए खाताधारक, नही हाे पाया लेन-देन

बरेली, जेएनएन। आसफपुर कस्बा स्थित उप डाकघर पर कनेक्टिविटी में लंबे अर्से से दिक्कत आ रही है। इस वजह से उप डाकघर के सभी कार्य बाधित हो रहे है। यहां खाताधारकों के लेन देन नहीं हो पा रहे है। स्पीड पोस्ट, आरडी, एफडी और रजिस्ट्री जैसे कार्य भी नहीं हो पा रहे है। खाताधारकों को आरडी व एफडी के रुपयों के लेन देने के लिए रोजाना चक्कर काटने पड़ रहे हैं। दिनभर में महज एक ही घंटे काम बामुश्किल हो पा रहा है। इससे तंग आकर खाताधारकों को आरडी जमा करने व स्पीड पोस्ट की रजिस्ट्री के लिए चंदौसी व बिसौली का सफर तय करना पड़ रहा है।

खाता धारक थक हारकर आरडी बंद करने को मजबूर हो गए है। खाताधारकों का आरोप है की उप डाकघर के कर्मचारी जानबूझ कर कनेक्टिविटी का बहाना बनाकर काम को ठप करने पर तुले है। अधिकांश खाताधारकों अपने अारडी और एफडी बंद कराने के लिए कर्मचारियों को लिखित पत्र थमा दिए है। खाताधारक राजेंद्र, शिवकुमार, अमित कुमार शर्मा, अवधेश, राजेश, पप्पू, मुकेश, रामबहादुर, विनोद, लालता प्रसाद समेत दर्जनों खाताधारक ने डीएम को प्रार्थना पत्र भेजकर समस्या के निस्तारण कराने की मांग की है।

कनेक्टिविटी की समस्या बनी हुई है। इसके लिए विभाग से शिकायत की गई है। कर्मचारियों का भी अभाव है। जल्द ही समस्या का निस्ताकरण कराकर बाधित कार्यों को सुचारू रूप से शुरू कराया जाएगा।

दलपत, उप डाकपाल

-- -- -- -- -

chat bot
आपका साथी