Accident in Pilibhit : पीलीभीत में ट्र्रैक्टर ट्राली पलटने से दो महिलाओं की मौत, बच्चाें सहित डेढ़ दर्जन घायल

पीलीभीत में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि बच्चों महिलाओं समेेत करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए हैं। घटना उस समय घटी जब ट्र्रैक्टर ट्राली में सवार लाेग रिश्तेदार की बेटी के शादी समाराेह से वापस घर लाैट रहे थे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:20 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:20 PM (IST)
Accident in Pilibhit : पीलीभीत में ट्र्रैक्टर ट्राली पलटने से दो महिलाओं की मौत, बच्चाें सहित डेढ़ दर्जन घायल
Accident in Pilibhit : पीलीभीत में ट्र्रैक्टर ट्राली पलटने से दो महिलाओं की मौत

बरेली, जेएनएन। पीलीभीत में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि बच्चों, महिलाओं समेेत करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए हैं। घटना उस समय घटी, जब ट्र्रैक्टर ट्राली में सवार लाेग रिश्तेदार की बेटी के शादी समाराेह से वापस घर लाैट रहे थे। घटना में घायल हुए लाेगाें काे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

गजरौला थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया भजा में श्रीकृष्ण की पुत्री कमलेश कुमारी की शुक्रवार को शादी थी। शादी समारोह में श्रीकृष्ण के रिश्तेदार शाहजहांपुर जिला के थाना बंडा अंतर्गत गांव रसूलापुर के कई परिवार महिलाओं और बच्चों के साथ शामिल होने आए थे। शनिवार को सुबह विदाई के बाद सभी रिश्तेदार वापस लौटने लगे। सुबह करीब साढ़े दस बजे रसूलापुर के लोग भी अपनी ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर वापस जाने लगे।

ट्रैक्टर ट्राली गांव में ही एक मोड़ के पास मोड़ते समय अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे ट्राली में सवार लोग उसके नीचे दब गए। चीख पुकार मचने पर अन्य ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। काफी मशक्कत के बाद पलटी ट्राली को सीधा करके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। ट्राली के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो जाने से रसूलापुर निवासी रामप्रसाद की पत्नी सुखदेई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी महिला रसूलापुर की ही नेमवती पत्नी ओमकार ने जिला अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया।

सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार हो रहा है। घायलों में रसूलापुर निवासी गुड्डी देवी, कांति देवी, रवि कुमार, ध्रुव कुमार, ज्ञान देवी, अनुज, अमित, निर्मल, लीलावती, प्रीती, प्रेमवती, प्रेमवती देवी, प्रियांशु, श्रीदेवी, रामबेटी, सत्यवीर, रूपांशी, अनन्या, विद्या देवी, संतोष सोनी, सुरोजा, बुधो देवी, सोनकली, रचित, रेखा आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी