आयुष्मान भारत योजना में जिले के 24 अस्पताल

जिले के 24 अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना में शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 09:33 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 03:05 AM (IST)
आयुष्मान भारत योजना में जिले के 24 अस्पताल
आयुष्मान भारत योजना में जिले के 24 अस्पताल

जागरण संवाददाता, बरेली: जिले के 24 अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना में शामिल हैं। इससे गरीब लोग भी अब निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा सकेंगे। देश में यह योजना 23 सितंबर से शुरू होगी। मुख्य कार्यक्रम रांची झारखंड में होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके तहत रविवार को महिला अस्पताल में भी कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा।

जिले में जो 24 अस्पताल इस योजना में शामिल किए गए, उनमें सरकारी, दो निजी मेडिकल कॉलेज और 17 निजी अस्पताल है। महिला अस्पताल में होने वाले शुभारंभ कार्यक्रम में रविवार को मंत्री, सांसद, विधायक, डीएम, एडी हेल्थ, सीएमओ आदि अफसर मौजूद रहेंगे। उसी दौरान पांच लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड(ई-कार्ड) वितरण किया जाएगा।

जिले में सवा दो लाख परिवारों के बने हैं गोल्डन कार्ड

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में जिले के सवा दो लाख परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। यह योजना पूरी तरह से ऑनलाइन है, इसलिए मरीजों को इसका कार्ड भी ऑनलाइन ही प्राप्त करना होगा। इसके तहत पंजीकृत परिवार को पांच लाख रुपये तक का इलाज प्रतिवर्ष कराने की सुविधा मिलेगी। योजना में 1350 प्रकार की बीमारियों के इलाज की सुविधा मिलेगी।

यहां मिलेगी इलाज की सुविधा

जिला महिला अस्पताल, सीएचसी फरीदपुर, पीएचसी भोजीपुरा, क्लेरा स्वेन मिशन अस्पताल, श्रीनाथ मेडिसिटी, आईनोवा अस्पताल, धन्वंतरी तोमर अस्पताल एंड एडवांस्ड ट्रामा सेंटर, केशलता अस्पताल, स्मार्ट सिटी अस्पताल, भास्कर अस्पताल मल्टीस्पेशलिटी ट्रामा सेंटर, खुशलोक अस्पताल, कोपल अस्पताल, सुनयन आई अस्पताल, श्रीराममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, सरन अस्पताल, आस्था अस्पताल, कैलाश आई अस्पताल एंड लेजर सेंटर, रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल, सत्या अस्पताल, साई अस्पताल, गंगा ज्योति आई अस्पताल, महेंद्र गायत्री अस्पताल, श्री भोलानाथ ग्लोबल अस्पताल।

chat bot
आपका साथी