मां ने पीटा तो इस ऐसा गुस्सा आया कि भुगत गए बैंक वाले

सोमवार को दिनदहाड़े मीरगंज में हुई पांच लाख की लूट के बाद अधिकारियों को सूचना मिली तो हड़कंप मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 08:50 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 08:50 AM (IST)
मां ने पीटा तो इस ऐसा गुस्सा आया कि भुगत गए बैंक वाले
मां ने पीटा तो इस ऐसा गुस्सा आया कि भुगत गए बैंक वाले

जागरण संवाददाता, बरेली : सोमवार को दिनदहाड़े मीरगंज में हुई पांच लाख की लूट के बाद अधिकारी परेशान थे वहीं देर रात एटीएम में लूट की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंची पुलिस को एटीएम स्क्रीन टूटी मिली। इसके बाद भाग रहे बाइक सवार को दौड़ाकर दबोच लिया। आरोपित नशे में धुत मिला। पूछताछ में उसने बताया कि मां ने झगड़े के बाद तमाचा जड़ दिया था इसलिए गुस्सा आने पर शराब पीकर एटीएम स्क्रीन तोड़ डाली। फिलहाल पुलिस पूछताछ के साथ उसका रिकार्ड खंगाल रही है।

पकड़ा गया युवक नरेंद्र राजपूत पुत्र ख्याली राम निवासी पस्तौर सीबीगंज है। वह कस्बे में ही एक प्लाइवुड फैक्ट्री में नौकरी करता है। सोमवार रात वह ड्यूटी कर घर गया तो मां से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस पर मां ने उसे तमाचा जड़ दिया। जिसके बाद नरेंद्र अपनी बाइक लेकर कस्बे के ठेके पर पहुंचा। जहां देर रात उसने छक कर शराब पी ली। नशा चढ़ा तो घर न जाकर अलीगंज अपने परचित के घर जाने के लिए बाइक से निकल पड़ा। अचानक वह किला सब्जी मंडी के पास पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर रूका। बाइक लगाकर अंदर घुसा और गुस्से में एटीएम की स्क्रीन पर ताबड़तोड़ एक दर्जन बार मुक्के बरसा दिए। एटीएम की पूरी स्क्रीन चकनाचूर हो गई। इस बीच बाहर से निकल रहे लोगों ने एटीएम लूट की सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नशे में धुत नरेंद्र को दबोच लिया। उसके पास से एक बाइक भी मिली। सूचना पर बैंककर्मी पहुंचे और आरोपित के खिलाफ लूट के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया। जिसमें युवक एटीएम स्क्रीन पर ताबड़तोड़ मुक्के बरसाता दिख रहा है।

chat bot
आपका साथी